Huawei का पहला ड्यूल-कर्व्ड डिस्प्ले तथा वायरलेस चार्जिंग वाला स्मार्टफोन लीक हुआ ऑनलाइन

Updated on 22-Dec-2016
HIGHLIGHTS

कर्व्ड फ़ोन बनाने के मामले में सैमसंग का नाम सबसे ऊपर आता है. लेकिन अब दूसरी कंपनियां भी इस होड़ में लग गयी है. Huawei का अगला स्मार्टफोन – Huawei P10 भी इसी तरह की एक डिवाइस है जिसके बारे में हम आज आपको बताने जा रहे है.

मेटल यूनी-बॉडी वाला Huawei P10 काफी दिनों से सुर्ख़ियों में है. इस फ़ोन से जुडी बहुत सारी रिपोर्ट्स पहले भी आ चुकी है. कुछ रिपोर्ट्स ने यह दावा भी किया है कि यहाँ स्मार्टफोन कंपनी का अगला फ्लैगशिप डिवाइस होगा. खैर, हम आज के रिपोर्ट के बारे में बात करते है. आज के रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि इस स्मार्टफोन में ड्यूल-कर्व्ड स्क्रीन लगी होगी तथा यह वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैश होगी. अगर यह रिपोर्ट सच साबित होती है तो ये डिवाइस Huawei का पहला ड्यूल-कर्व्ड डिस्प्ले तथा वायरलेस चार्जिंग वाला स्मार्टफोन होगा. बता दें कि Huawei के प्रोडक्ट लिस्ट में अब तक ड्यूल-कर्व्ड डिस्प्ले या वायरलेस चार्जिंग वाला वाला एक भी फ़ोन नहीं है.

फिजिकल डिजाईन के मामले में Huawei P10 के आगे का हिस्सा काफी हद तक Xiaomi के Mi5 स्मार्टफोन से मिलता-जुलता है. रिपोर्ट के अनुसार Huawei इस फ़ोन के 2 वर्जन लॉन्च करेगी: एक फ़ोन के अन्दर 4GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज होगी, वहीं दूसरे वर्जन में 6GB रैम तथा 128GB की इंटरनल स्टोरेज होगी. मुमकिन है कि 6GB वाले वर्जन का नाम Huawei P10 Plus होगा.

Huawei P10 के और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Huawei ने इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले को लगाया है जिसका रेजोल्यूशन QHD यानी कि 2560×1440 पिक्सल होगा. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फ़ोन के अन्दर खुद से तैयार किया हुआ Kirin 960 प्रोसेसर लगाएगी. फ़ोन की बैटरी तथा कनेक्टिविटी सुविधाओं से जुडी कोई भी जानकारी अब तक नहीं मिल पायी है.

Alaukik Singh

I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments.

Connect On :