Huawei Y9 (2018) की हुई आधिकारिक घोषणा, डुअल रियर कैमरा और 4,000mAh की बैटरी से होगा लैस

Huawei Y9 (2018) की हुई आधिकारिक घोषणा, डुअल रियर कैमरा और 4,000mAh की बैटरी से होगा लैस
HIGHLIGHTS

Huawei Y9 (2018) का डिजाइन काफी हद तक Mate 10 Lite की तरह होगा.

हुवावे ने थाईलैंड में Huawei Y9 (2018) स्मार्टफोन की आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है. डिवाइस के फ्रंट में 5.93 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मौजूद होगा, जो 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ होगा. फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोंस मिल रहे हैं डिस्काउंट में

ये फोन किरीन 659 से लैस होगा, जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ पेयर होगा. फोन के इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ाने में सक्षम होंगे. Huawei Y9 (2018) स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें भी Mate 10 Lite की तरह 16MP+2MP का डुअल रियर कैमरा और  13MP+2MP का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा.

Huawei Y9 (2018) में कम से कम कुछ चीजें Mate 10 Lite से बेहतर होंगी जैसे Y9 (2018) एंड्रॉयड ओरियो पर लॉन्च किया जाएगा, जबकि Mate 10 Lite एंड्रॉयड नूगा पर काम करता है.

इसके अलावा Y9 (2018) की बैटरी कैपेसिटी भी Mate 10 Lite की तुलना में अच्छी होगी. Y9 (2018) की बैटरी 4000 एमएएच की होगी, जबकि Mate 10 Lite की बैटरी 3340 एमएएच की है. फिलहाल Y9 (2018) की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं है.

सोर्स, इमेज सोर्स

 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo