Huawei Y7 Prime 2018 आधिकारिक तौर पर लॉन्च, डुअल कैमरा और एंड्राइड ओरियो है डिवाइस की खासियत

Huawei Y7 Prime 2018 आधिकारिक तौर पर लॉन्च, डुअल कैमरा और एंड्राइड ओरियो है डिवाइस की खासियत
HIGHLIGHTS

Huawei Y7 Prime 2018 में 3,000mAh की बैटरी मौजूद होगी जो कि पिछले साल के मॉडल में मौजूद बैटरी से कम है।

Huawei Y7 Prime 2018 स्मार्टफोन की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। यह डिवाइस मई 2017 में लॉन्च हुए Huawei Y7 Prime का रिफ्रेश वर्जन है। यह डिवाइस एक किफ़ायती लो-एंड फोन होगा जो कि युनीक फीचर्स से लैस होगा। हालाँकि अभी पूरी स्पेसिफिकेशंस के बारे में पुष्टि नहीं हुई है।

2017 में लॉन्च हुआ Huawei Y7 Prime स्नैपड्रैगन 435 से लैस था, तो इस बार भी इस डिवाइस में कुछ ऐसा ही देखने की उम्मीद है। इस डिवाइस में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज उपलब्ध हो सकती है और यह माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट के साथ आएगा। पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मौजूद था। Flipkart: होम एप्लायंसेज पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स

इस डिवाइस में 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो की HD+ डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका साइज़ 5.99 इंच होगा और डिस्प्ले इसका रेज़ोल्यूशन 1440×720 पिक्सल होगा। Huawei Y7 Prime 2018 में 13MP और 2MP का डुअल कैमरा मौजूद होगा। 

Huawei Y7 Prime 2018 में 3,000mAh की बैटरी मौजूद होगी जो कि पिछले साल के मॉडल में मौजूद बैटरी से कम है। अभी डिवाइस के चार्जिंग मेथड के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह USB-C सपोर्ट के साथ आएगा या माइक्रो USB के साथ आएगा। यह डिवाइस एंड्राइड ओरियो पर आधारित EMUI 8.0 पर लॉन्च होगा। इसके अलावा डिवाइस में प्रोजेक्ट ट्रेबल सपोर्ट भी मौजूद होगा जो Huawei के डिवाइसेज़ पर अच्छा काम करता है।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

अभी इस बारे में पुष्टि नहीं की गई है कि यह डिवाइस किन क्षेत्रों में लॉन्च किया जाएगा लेकिन उम्मीद है कि पिछले साल की तरह इस बार भी भारत, चीन और अन्य चुनिंदा क्षेत्रों में इसे लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस की कीमत $250 रहेगी।

Via

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo