digit zero1 awards

Huawei Y7 2018 का रेंडर हुआ लीक, डिस्प्ले और सिंगल रियर कैमरा के बारे में सामने आई जानकारी

Huawei Y7 2018 का रेंडर हुआ लीक, डिस्प्ले और सिंगल रियर कैमरा के बारे में सामने आई जानकारी
HIGHLIGHTS

दूसरी कई कंपनियों की तरह Huawei के इस नए फोन में iPhone X जैसा notch मौजूद नहीं होगा।

Huawei Y7 (2018) का रेंडर ऑनलाइन लीक हो चुका है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा था कि Huawei Y9 ही पिछले Y7 की जगह लेगा, लेकिन अब नए लीक के आने के बाद खुलासा हो चुका है कि यह नया स्मार्टफोन पुराने Y7 की जगह लेगा। 

अनुमान लगाए जा रहे थे कि Huawei Y7 (2018) में 5.5 इंच से बड़ी डिस्प्ले मौजूद होगी। रेंडर्स से पता चलता है कि 2018 के Huawei Y7 फोन में एंड-टू-एंड डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 लग रहा है। दूसरी कई कंपनियों की तरह हुवावे के इस नए फोन में iPhone X जैसा notch मौजूद नहीं होगा। 

अमेज़न इन स्प्लिट एसी पर दे रहा है डिस्काउंट

जैसे कि Huawei Y9 में 5.93 इंच की फुल HD+ रेज़ोल्यूशन वाली 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले है इसी तरह Huawei Y7 (2018) में भी ऐसी डिस्प्ले मौजूद हो सकती है। 
हालाँकि, Y9 में डुअल रियर कैमरा मौजूद है लेकिन Y7 के रेंडर में केवल सिंगल रियर कैमरा देखा गया है। यह अंतर दोनों फोन में ध्यान देने वाला है। पिछली कुछ रिपोर्ट्स को मानें तो इस डिवाइस में 13MP रियर कैमरा के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा, जैसा कि Huawie Y7 (2017) में देखा गया था। 

रेंडर से पता चला है कि इस स्मार्टफोन में 3.5mm का ऑडियो जैक मौजूद होगा जबकि 2017 के Y7 में फोन के टॉप हेडफोन जैक को जगह दी गई थी। पहले माना जा रहा था कि इस डिवाइस में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मौजूद होगा लेकिन रेंडर से यह बात साफ़ हो गई है कि नए Huawei Y7 (2018) में पुराना USB पोर्ट ही मौजूद होगा। यह नया स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप डिवाइस के बजाए मिड-रेंज फोन होगा। 

फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट रेट में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

फोन के हार्डवेयर की बात करें तो Huawei Y7 (2017) में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मौजूद है और यह डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर काम करता है। नए Huawie Y9 में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है और यह डिवाइस किरिन 659 SoC से लैस है। देखना होगा कि नया Huawei Y7 किस चिपसेट पर काम करेगा. अभी तक इस फोन के लॉन्च के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। 

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है

Via

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo