हुवावे ने पेश किया अपना नया स्मार्टफ़ोन Y6 प्रो, 4000mAh की बैटरी और 2GB रैम से लैस

Updated on 11-Feb-2016
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी ख़ास बात इसकी 4000mAh क्षमता की बैटरी है. और कंपनी का कहना है कि स्मार्टफ़ोन की बैटरी 39 घंटे का टॉक टाइम देने में सक्षम है. इसके साथ ही यह 24 घंटे में महज़ 10 फीसदी ही कम होती है.

हुवावे ने अपना नया स्मार्टफ़ोन Y6 प्रो पेश किया है, इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की आधिकारिक साइट पर लिस्ट भी किया जा चुका है. हालाँकि Y6 प्रो की कीमत और इसकी उपलब्धता के बारे में कंपनी ने किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है.

स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी ख़ास बात इसकी 4000mAh क्षमता की बैटरी है. और कंपनी का कहना है कि स्मार्टफ़ोन की बैटरी 39 घंटे का टॉक टाइम देने में सक्षम है. इसके साथ ही यह 24 घंटे में महज़ 10 फीसदी ही कम होती है. स्मार्टफ़ोन में इस ख़ास बैटरी के साथ साथ स्मार्ट पॉवर सेविंग मोड भी दिया है जिसे ऑन करके आप बैटरी को काफी हद तक बचा सकते हैं. Y6 प्रो बाज़ार में मौजदू कई एंड्राइड स्मार्टफोंस को कड़ी टक्कर देने वाला है जो इस तरह की ही बैटरी से लैस हैं.

ड्यूल सिम से लैस Y6 प्रो स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप के साथ कंपनी के Emotion UI 3.1 पर चलता है. स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की 720×1280 पिक्सेल की HD IPS डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा इसमें 1.3Ghz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735P प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है. साथ ही आपको स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है लेकिन इसे आप कितना एक्सपैंड कर सकते हैं इसके लिए अभी कुछ नहीं कहा गया है.

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. साथ ही आपको इसके रियर कैमरा के साथ एक LED फ़्लैश भी दी गई है. फ़ोन में आपको 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.

फ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको 4G, 3G, GPRS/EDGE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रो-USB और ब्लूटूथ आदि दिए गए हैं. स्मार्टफ़ोन आपको गोल्ड, वाइट, और ग्रे रंगों में आसानी से मिल जाएगा.

कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोंस ऑनर 5X और होली 2 प्लस को पेश किया था. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में ऑनर 5X  की कीमत Rs. 12,999 रखी है, जबकि ऑनर हॉली 2 प्लस Rs. 8,499 में मिलेगा. दोनों ही स्मार्टफोन ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होंगे. ऑनर 5X की प्री-ऑर्डर बुकिंग गुरुवार को 3 बजे से और बिक्री 1 फरवरी से शुरू होगी. ऑनर हॉली 2 प्लस 15 फरवरी से मिलेगा.

हुवावे ऑनर 5X के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर, एड्रेनो 405 GPU और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल LED फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर चलता है और इसके ऊपर ईएमयूआई 3.1 स्किन का इस्तेमाल किया गया है. हॉनर 5एक्स एक डुअल सिम डिवाइस है जो डुअल 4जी स्टैंडबाय सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें 3000mAh की बैटरी मौजूद है. यह क्विक चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है जो कंपनी के लेटेस्ट 'फिंगरप्रिंट 2.0' टेक्नोलॉजी की मदद से डेवलप किया गया है.

इमेज सोर्स: 

इसे भी देखें: लावा A71 4G स्मार्टफोन ऑनलाइन रिटेल साइट पर लिस्ट

इसे भी देखें: फीकॉम एनर्जी E670 स्मार्टफोन पेश, 4G से लैस

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :