Huawei Y6 2017 फ्रंट फ़्लैश और 3000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च
यह क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737T प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है. इसमें 2GB की रैम भी दी गई है.
Huawei Y6 2017 को आज लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसका 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन वाइट, गोल्ड और ग्रे रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा. हालाँकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है.
Huawei Y6 2017 डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है. यह EMUI 4.1 पर काम करता है जो एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737T प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है. इसमें 2GB की रैम भी दी गई है.
यह 13MP के रियर कैमरे से लैस है, रियर कैमरे के साथ डुअल LED फ़्लैश भी दी गई है. सामने की तरफ इस फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. इसमें 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी मौजूद है. इसकी मोटाई 8.5mm है और इसका वजन 150 ग्राम है.