हुवावे V8 मैक्स स्मार्टफ़ोन TENAA पर लिस्ट, 4400mAh की बैटरी से लैस
इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.
हुवावे V8 मैक्स स्मार्टफ़ोन चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर लिस्ट किया गया है. यहाँ इस स्मार्टफ़ोन को 6.6-इंच की डिस्प्ले के साथ लिस्ट किया गया है. अगर इस स्मार्टफ़ोन में इतनी बड़ी डिस्प्ले मौजूद होगी तो बाज़ार में इसका मुकाबला शाओमी Mi मैक्स, लेनोवो फैब2 प्रो/प्लस और आसुस जेनफ़ोन 3 अल्ट्रा से होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
हॉनर V8 मैक्स स्मार्टफ़ोन में 6.6-इंच की क्वाडHD AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080p है. इसके अलावा इसमें किरीन 950 चिपसेट (2.3GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर) भी दिय गया है. साथ ही इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. फ़ोन में पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. साथ ही इसमें 4400mAh की बैटरी भी दी गई है. इसका वजन 219 ग्राम है और इसका साइज़ 178.8 x 90.9 x 7.2mm है. हालाँकि यहाँ इस फ़ोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन Zauba पर आया नज़र
इसे भी देखें: आसुस जेनफ़ोन ज़ूम, जेनफ़ोन सेल्फी को मिला मार्शमैलो का अपडेट