हुवावे ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफ़ोन हॉनर 7, जल्द आयेगा भारत में

Updated on 02-Jul-2015
HIGHLIGHTS

हुवावे ने अपना नया स्मार्टफ़ोन हॉनर 7 चीन में लॉन्च किया है. इस डिवाइस में बताया जा रहा है कि 20 मेगापिक्सेल का कैमरा और मेटल बॉडी है.

चीन में कल हुए अपने एक प्रेस इवेंट में हवावे ने अपना हॉनर रेंज का नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया. यहाँ कम्पनी ने अपने हॉनर 7 से पर्दा उठाया. यह फ़ोन भी पिछले हॉनर फोंस से काफी मेल खाता है. जैसे हॉनर 6 और 6 प्लस. इसके साथ आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में एल्युमीनियम यूनीबॉडी डिजाईन दिया गया है. यह सैमसंग के A सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन से काफी मेल खाता है. इसके साथ ही आपको बता दें यह आपको तीन रंगों में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा, जैसे गोल्ड, सिल्वर और ग्रे. यहाँ जानिये जून में लॉन्च हुए कुछ स्मार्टफोंस के बारे में

अगर इसके फीचर्स पर ध्यान दें तो इस स्मार्टफ़ोन में हीसिलिकॉन किरिन 935 है जो किरिन 925 का ही नया वर्ज़न दिखाई पड़ता है इसे हमने हॉनर 6 में देखा था. इसके साथ साथ आपको बता दें कि इस नए प्रोसेसर में ओक्टा-कोर सेटअप ARM’s बिग के साथ है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसमें चार कोर्टेक्स-A53 कोर 2.2GHz के साथ चार कोर्टेक्स-A53 कोर 1.5GHz भी है. इसके साथ साथ इसके ग्राफ़िक्स को माली-T628 GPU के द्वारा हैंडल किया जाता है. जो देखने में काफी पुराना लग रहा है क्योंकि आजकल के आधुनिक और बढ़िया स्मार्टफ़ोन में अब इसकी नई तकनीक 700 सीरीज़ माली के GPU इस्तेमाल होने लगे हैं. इसके साथ साथ आपको बता दें कि इस फ़ोन में आपको 3GB की रैम मिल रही है. वर्तमान में यह फ़ोन आपको 16GB और 64GB स्टोरेज के साथ मिल रहा है. 2015 में आये फ्लैगशिप स्मार्टफोंस की बनावट और डिस्प्ले के बीच तुलना यहाँ पढ़ें.

जहां हमने देखा है कि हॉनर 6 प्लस में एक बढ़िया कैमरा ऑफर किया गया था. और इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफोन में भी कैमरा को लेकर कोई कमी नहीं चूड़ी गई है, इस स्मार्टफ़ोन में आपको 20 मेगापिक्सेल का कैमरा फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और ड्यूल LED फ़्लैश दी गई है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसके साथ साथ इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जिसे रियर कैमरा के नीचे स्थान दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में इसके साथ ही आपको 3100mAh क्षमता वाली बैटरी भी मिल रही है. इसके साथ ही यह फ़ोन कंपनी के अपने इमोशन यूआई 3.1 पर चालता है, इसके साथ ही एंड्राइड लोलीपॉप पर भी. बता दें कि इस स्मार्टफोन में 5.2-इंच की 1080p डिस्प्ले भी दी गई है. इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में यहाँ जानें.

 

Hardik Singh

Light at the top, this odd looking creature lives under the heavy medication of video games.

Connect On :