ड्यूल-कैमरे से लैस स्मार्टफोन्स की मांग अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में बहुत है, खासकर इंडिया जैसे उभरते हुए बाज़ार में. शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बनाया होगा. खैर, हम फोन के बारे में बात करते है. इस फोन का नाम है Huawei Honor Epic. कंपनी ने अपने अमेरिका वाले ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन को 3 जनवरी यानी कि आज CES 2017 शो के दौरान लॉन्च किया जाएगा.
एक नज़र इस पर भी: महज 13,999 रूपये में लॉन्च हुआ LeEco Le2 का 64GB वैरिएंट
कंपनी ने अपने इस इवेंट के लिए मीडिया को निमंत्रण भी भेज चुका है. निमंत्रण में कंपनी ने जानकारी दी है कि स्मार्टफोन को 3 जनवरी को 2:30 PM PST पर लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने अपने ट्वीट में #doubleornothing तथा #forthebrave जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है जिससे ये पता चलता है कि कंपनी इस स्मार्टफोन में ड्यूल-कैमरा सेटअप लगाएगी.
एक नज़र इस पर भी: Lenovo का 5100 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन जल्द होने वाला है लॉन्च, स्पेसिफिकेशन भी है शानदार
इसके अलावा अभी Huawei Honor Epic के बारे और जानकारी उपलब्ध हो नहीं पायी है लेकिन कुछ लीक्स की माने तो कंपनी सबसे पहले इस फोन को अमेरिका में बेचना शुरू करेगी. जैसा कि आप जानते है कि 3 जनवरी आज ही है तो थोडा इंतजार कीजिये. जैसे ही ये फोन लॉन्च होगा, हम आपको सूचित करेंगे.
एक नज़र इस पर भी: सैमसंग गैलेक्सी A (2017) सीरीज पेश, मेटल बॉडी, वाटर-रेजिस्टेंस से लैस