हुवावे 10 अक्टूबर को लॉन्च करेगा अपना नया स्मार्टफ़ोन हॉनर 5X प्ले
13 मेगापिक्सेल कैमरा और 5-इंच की डिस्प्ले के साथ हुवावे 10 अक्टूबर को अपना अब तक का सबसे सस्ता हॉनर स्मार्टफ़ोन 5X प्ले लॉन्च करेगा.
आज से लगभग कुछ ही दिन बात हुवावे अपना नया स्मार्टफ़ोन बजट स्मार्टफ़ोन हॉनर-ब्रांड के तहत लॉन्च करेगा. यह हुवावे हॉनर की प्ले फॅमिली का एक नया सदस्य बनने वाला है. और कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे सस्ता हॉनर स्मार्टफ़ोन होगा. इसे हम सभी कुछ ही दिनों में अपने हाथों में पायेंगे और इस स्मार्टफ़ोन को हॉनर 5X प्ले नाम से बाज़ार में उतारा जाएगा.
हुवावे ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की है कि वन 10 अक्टूबर को एक इवेंट करेगा, जिसमें हुवावे युवाओं को ध्यान में रखते हुए एक स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर सकता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि पिछले सभी प्ले स्मार्टफोंस को भी हुवावे ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए ही बाज़ार में उतारा है, और इस बार भी हुवावे ऐसा ही करने जा रहा है. इस इवेंट में कहा जा रहा है कि हुवावे अपना नया स्मार्टफ़ोन हॉनर 5X प्ले लॉन्च करेगा. इसके अलावा भी इस इवेंट में कुछ अन्य डिवाइस भी लॉन्च किये जा सकते हैं.
इस स्मार्टफ़ोन को पहले ही TENNA से सर्टिफिकेट मिल चुका है, और इस प्रमाणिकता के बाद इसे चीन में बेचा जा सकता है. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को लगभग ज्यादातर स्पेक्स को सामूहिक तौर पर जारी कर दिया है. स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की 720p टचस्क्रीन दी गई है साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ साथ दिया गया है. साथ में आपको 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर है जो 1.3GHz क्वाड-कोर CPU पर काम करता है. इसके अलावा इसमें 2GB की रैम, 16GB की इंटरनल स्टोरेज जिसे आप एक्सपैंड भी कर सकते हैं. साथ ही आपको 4,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप के साथ हुवावे के अपने इमोशन UI पर चलता है. साथ ही स्मार्टफ़ोन 4G LTE सपोर्ट से भी लैस है.