हुवावे जल्द पेश करेगी गूगल डेड्रीम कम्पेटिबल फ़ोन
हुवावे CEO, रिचर्ड यू ने कहा है कि कंपनी की योजना है कि वह एप्पल और सैमसंग को अगले पांच साल में ओवरटेक कर ले
हुवावे की योजना है कि वह इस साल के अंत तक एक डेड्रीम-कम्पेटिबल फ़ोन पेश कर दे. कंपनी की CEO रिचर्ड यू ने वाल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, कंपनी VR टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी एंट्री करने के बारे में सोच रही है और कंपनी जल्द ही एक ऐसा फ़ोन पेश करेगी जो VR के साथ कम्पेटिबल होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
बता दें कि डेड्रीम को पेश करते समय गूगल ने बताया था कि इस प्लेटफार्म को कुछ बेसिक हार्डवेयर की जरुरत पड़ती है. हुवावे उन कंपनियों में से एक कंपनी है जिसने गूगल के साथ मिलकर डेड्रीम-कम्पेटिबल डिवाइसेस को बनाया है, इसका विकास करने वाली दूसरी कंपनियां है सैमसंग, HTC, LG, शाओमी, ZTE, आसुस और अल्काटेल.
इसके अलावा यू ने कहा कि, हुवावे 25% मार्किट शेयर के साथ जल्द ही सैमसंग और एप्पल को ओवरटेक करना चाहता है, वो भी अगले पांच साल में. उन्होंने कहा, “हम दुनिया में सबसे बड़े स्मार्टफ़ोन मेकर बनना चाहते हैं. ये एक लम्बी दौड़ है लेकिन हम काफी पेशेंस हैं."
इसे भी देखें: मिज़ू ब्लू चार्म मेटल 2 होगा 13 जून को पेश
इसे भी देखें: अमेज़न फायर HD 10 सिल्वर एलुमिनियम टैबलेट पेश, 64GB स्टोरेज से लैस