हुवावे लॉन्च करेगा AI फोटोग्राफी क्षमताओं के साथ कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफोन
कंपनी का कहना है कि यह AI कैमरा ऑब्जेक्ट रेकोग्निशन तकनीक के ज़रिए 22 केटेगरीज़ में 500 से अधिक सिनारियो पहचान सकता है।
Huawei to launch camera-centric smartphones with AI-powered photography capabilities: हुवावे कंज्यूमर बिज़नेस ग्रुप (CBG) ने घोषणा की है कि कंपनी जल्द ही लेटेस्ट क्वैड-कैमरा से लैस स्मार्टफोंस लॉन्च करेगी जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिपसेट के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन में मौजूद चिप और कैमरा क्षमताएं बेमिसाल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के साथ-साथ स्मार्ट रिसोर्स एलोकेशन और बेहतर पॉवर सेविंग डिलीवर करेगा।
हुवावे ने कहा कि “नए डिवाइसेज AI द्वारा संचालित होंगे और ऑटोमैटिकली एडजस्ट करने पर यूज़र्स को बेस्ट पिक्चर रिजल्ट्स देंगे। स्मार्टफोन खरीदते समय कैमरा एक ऐसा मेन फैक्टर होता है जिसे वो लोग भी ध्यान में रखते हैं जो फोटोग्राफी के उत्साही नहीं होते। केवल तस्वीरों की क्वालिटी ही मायने नहीं रखती है बल्कि यह तेज़ और आसानी से शेयर करने योग्य भी होनी चाहियें। इसीलिए हुवावे ने स्मार्टफोंस में AI फोटोग्राफ शामिल करने का निर्णय लिया है।”
कहा जा रहा है कि कैमरा में AI-पॉवर्ड रियलटाइम सीन और ऑब्जेक्ट रेकोग्निशन तकनीक मौजूद होगी जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह 22 केटेगरीज़ में 500 से अधिक सिनारियो पहचान सकता है। “यह लाइटिंग और ऑप्टीमल सीन पैरामीटर्स को एडजस्ट भी करता है। हुवावे ने डाटाबेस को डवलप करने के लिए 100 मिलियन तस्वीरों को आंका है। हुवावे ने विशेष सीन के लिए बेस्ट कैमरा सेटिंग मुहैया करने के लिए अल्गोरिदम को उसके अनुसार डिफाइन किया है।
आगामी स्मार्टफोंस में आने वाला एक अन्य फीचर सेल्फीज़ के लिए AI ब्यूटीफिकेशन है। यह फीचर 3D पोर्ट्रेट लाइटिंग उपलब्ध कराएगा और फेशियल फीचर्स को ल्युमिनियस स्किन-टोन एनहांसमेंट के साथ एडजस्ट कर के यूज़र्स को उज्जवल सेल्फीज़ डिलीवर करेगा। इसमें एक AI स्मार्ट गैलरी फीचर भी होगा जो ऑटोमेटिकली यूज़र्स के बेस्ट शॉट्स और इमेजेज को हाईलाइट करेगा। यूज़र्स केटेगरी बनाने और ब्राउज़िंग कल इए एक फोटो में 15 टैग शामिल कर सकते हैं।
जहां तक लो-लाइट कंडीशंस में ली गई तस्वीरों की बात है, हुवावे का कहना है कि इसने तस्वीर में स्टेबलाइजेशन लाने के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के बजाए AI चिप का उपयोग किया। यह भी कहा जा रहा है कि कम रौशनी में भी फ्रंट डुअल फ्रंट कैमरा समझदारी से अनुकूलित और समायोजित कर के HDR इफेक्ट्स डिलीवर करता है। इसके अलावा डुअल लेंस बोकेह इफ़ेक्ट डिलीवर कर सकता है और विभिन्न शॉट्स ले सकता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile