P20 स्मार्टफोन 6.01 इंच के 18:9 OLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है.
Huawei ने कथित तौर पर 27 मार्च 2018 के इवेंट के लिये आमंत्रण भेजा है, जिसमें कंपनी की अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप डिवाइसों के लॉन्च की संभावना है. उम्मीद है कि ये डिवाइस Huawei P20 होगा, जो पिछले साल के फ्लैगशिप डिवाइस P10 का सक्सेसर होगा. अमेज़न पर Rs 10,000 के अंदर उपलब्ध बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोंस
अफवाह है कि ये Huawei P20 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. ये ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल से लैस पहला फोन होगा, जो कथित रूप से जर्मन कैमरे के निर्माता Leica के साथ मिलकर बना हो, जिसने पहले चीनी फोन निर्माता के साथ मिलकर काम किया था.
अगर अफवाह पर भरोसा करें तो हुवावे P20 को 3 वेरियंट P20, P20 Plus और P20 Lite में में पेश करेगा. हां, यहां P20 Pro भी हो सकता है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि डिवाइस के ऊपरी हिस्से का डिजाइन iPhone-X की तरह होगा. फोन का मुख्य फीचर 40 मेगापिक्सल और 5X हाइब्रिड ज़ूम से लैस ट्रिपल रियर कैमरा होगा.
फोन के फ्रंट हिस्से की बात करें तो ये प्वाइंट क्लाउड डेफ्थ कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है, P20 का फ्रंट कैमरा फेशियल रिकॉग्निजशन के इस्तेमाल किया जा सकता है. हुवावे ने इस टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन पिछले साल Honor View 10 के लॉन्च के दौरान किया था.
रेंडर लीक से ये भी पता चलता है कि P20 6.01 इंच के 18:9 OLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है. हालांकि, रेंडर से 3.5mm हेडफोन जैक के ना होने के संकेत मिलते हैं.
ये भी अफवाह है कि ये फोन कई कलर वेरियंट में आ सकता है, जिसमें P20 Lite के लिये सकुरा पिंक भी शामिल है. फोन HiSilicon Kirin 970 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, जो न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट से लैस है और कुछ निफ्टी AI फीचर्स लाता है.