चीनी कंपनी ने लॉन्च कर दिया अनोखा फोन, चारों ओर हो रही चर्चा, डिस्प्ले डिजाइन है वजह

Huawei ने चीन में अपना लेटेस्ट फोल्डेबल फोन Pura X लॉन्च कर दिया है. इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. वजह है इसका अनोखा डिजाइन. यह क्लैमशेल फोल्डेबल फोन 6.3-इंच की इनर स्क्रीन के साथ आता है, जिसका 16:10 आस्पेक्ट रेशियो इसे इस कैटेगरी में सबसे चौड़ा बनाता है. इसके साथ ही 3.5-इंच की एक्सटर्नल डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है.
Huawei Pura X HarmonyOS 5.0.1 पर चलता है और इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज मिलता है. बैटरी की बात करें तो इसमें 4,720mAh की क्षमता के साथ 66W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. आइए आपको इस फोन की बाकी डिटेल्स बताते हैं.
Huawei Pura X की कीमत
Huawei Pura X की शुरुआती कीमत CNY 7,499 (लगभग 89,000 रुपये) है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. वहीं, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला मॉडल CNY 7,999 (लगभग 95,000 रुपये) में आता है. यह फोन Moon Shadow Gray, Magic Night Black, Stylish Red, Stylish Green और Zero White कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता
अभी यह चीन में प्री-बुकिंग के लिए खुला है, और डिलीवरी 21 मार्च से शुरू होगी. Huawei ने एक खास Collector’s Edition भी पेश किया है, जिसमें ट्राई-कलर बैक कवर डिजाइन और सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर है. इसका 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 8,999 (लगभग 1,08,000 रुपये) और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट CNY 9,999 (लगभग 1,19,000 रुपये) में मिलेगा.
Huawei Pura X के स्पेसिफिकेशन्स
Huawei Pura X में HarmonyOS 5.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो इसे स्मूद और फ्यूचर-रेडी बनाता है. इसकी 6.3-इंच की इनर OLED LTPO 2.0 डिस्प्ले 1,320×2,120 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. यह चौड़ाई इसे आम फ्लिप फोन्स (जिनका रेशियो 21:9 होता है) से बेहतर कंटेंट व्यूइंग का मजा देती है—चाहे वीडियो हो या गेमिंग.
बाहर की तरफ 3.5-इंच की स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 980×980 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz LTPO 2.0 तक है. दोनों स्क्रीन्स में 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 300Hz टच सैंपलिंग रेट है. चिपसेट का खुलासा Huawei ने नहीं किया, लेकिन रिपोर्ट हैं कि ये Kirin 9010 का कोई वेरिएंट हो सकता है.
कैमरे की बात करें तो Huawei Pura X में ट्रिपल आउटवर्ड-फेसिंग सेटअप है. इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ), 40-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल मैक्रो कैमरा और 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा (OIS के साथ) दिया गया है. इनर स्क्रीन पर 10.7-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है. फोन का बिल्ड IPX8 रेटेड है जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाता है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac/ax/be, Bluetooth 5.2, GPS/AGPS, NFC, GLONASS, Beidou, NavIC और USB टाइप-C पोर्ट है. सेंसर्स में एंबियंट लाइट, कलर टेंपरेचर, जेस्चर, ग्रैविटी, इंफ्रारेड, हॉल, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं. सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile