हुवावे P9 स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 39,999
इस फ़ोन में 5.2-इंच की FHD डिस्प्ले और ओक्टा-कोर किरिन 955 प्रोसेसर मौजूद है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी हुवावे ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन P9 लॉन्च किया है. भारत में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 39,999 रखी गई है. यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन किरिन 955 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.5GHz है. यह डिवाइस 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इस फ़ोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. फ़ोन में सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसके साथ ही यह फ़ोन 3000mAh की बैटरी के साथ आता है. यह एंड्राइड मार्शमैलो v6.0 पर आधारित है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. साथ ही इसमें USB टाइप-C पोर्ट भी यूजर्स को मिल रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने हुवावे वॉच को भी पेश किया है जिसकी कीमत Rs. 22,999 है.
हुवावे ने P9 स्मार्टफ़ोन को P9 प्लस के साथ अप्रैल में पेश किया गया था. P9 प्लस में भी P9 से मिलते जुलते फीचर्स मौजूद हैं. इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही यह 3400mAh की बैटरी से भी लैस है. हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी इस फ़ोन को भारत में पेश करेगी या नहीं और करेगी तो कब.
इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी 4 GeekBench पर आया नज़र
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन 11 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च