9 अप्रैल को हुवावे लॉन्च कर सकता है अपनी P सीरीज़ के फोंस?

9 अप्रैल को हुवावे लॉन्च कर सकता है अपनी P सीरीज़ के फोंस?
HIGHLIGHTS

हुवावे 9 अप्रैल को अपना P9, P9 लाइट, P9 मैक्स और P9 एनहांस्ड पेश कर सकता है. इन सभी स्मार्टफोंस में ड्यूल-कैमरा सेटअप होगा.

इस महीने में हुवावे P9 की कुछ लीक इमेज सामने आई थी, यहाँ इस स्मार्टफ़ोन का फर्स्ट लुक दिखाई दिया था. इसके साथ ही आज Evan Blass द्वारा किये गए एक ट्वीट में कहा गया कि शायद हुवावे अपने इस फ़ोन की घोषणा 6 अप्रैल को करे. इसके साथ कुछ अफवाहें तो इस ओर भी इशारा कर रही हैं कि हुवावे अपने P9 लाइट, P9 मैक्स और P9 एनहांस्ड वर्ज़न पर काम कर रहा है.

इससे पहले भी इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कई जानकारियां सामने आ चुकी है. अभी हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, हुवावे का ये स्मार्टफ़ोन बहुत ही बढ़िया कैमरे से लैस होगा. हुवावे P9 में कैमरा सेटअप पर काफी ध्यान दिया जा रहा है. शाओमीटूडे रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार यह फोन डुअल कैमरा सेटअप सहित डुअल LED फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस के साथ उपलब्ध होगा.

इसके साथ उम्मीद है कि, हुवावे P9 स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल होने की उम्मीद है. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफ़ोन हुवावे के किरीन 950 ओक्टाकोर चिपसेट और 4GB रैम से लैस हो सकता है.

हुवावे ने इससे पहले अपना मेटबुक लॉन्च किया था जो कि विंडोज पर आधारित है और बता दें कि यह एक 2-इन-1 हाइब्रिड टैबलेट है. इसमें एल्युमीनियम यूनिबॉडी डिज़ाइन दिया गया है, यह 6.9mm पतला है, इसका वजन 640 ग्राम है. यह दो रंगों में उपलब्ध होगा. इसमें 12-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1440 पिक्सल होगा. हुवावे मेटबुक 6th जेन इंटेल कोर m प्रोसेसर और ड्यूल कोर m3, m5 और m7 प्रोसेसर से लैस होगा.

मेटबुक में 4430mAh की बैटरी मौजूद होगी, कंपनी का दावा है कि यह 10 घंटों तक का पॉवरबैकअप देगी. इसके साथ ही कंपनी ने इसके साथ ही एक स्टाइलस एक्सेसरी मेट पेन भी पेश किया है. इसका लेवेल्स प्रेशर 2048 है, यह लेज़र फ़ोन की तरह भी काम करेगे. कंपनी का दावा है कि इसको एक घंटे तक चार्ज करने पर इसे एक महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस टैबलेट में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, यह टैबलेट के राइट साइड पर दिया गया है.

इसके साथ ही हुवावे ने मेटडॉक, डॉकिंग स्टेशन जिसमें USB टाइप-A पोर्ट, USB टाइप-C पोर्ट, माइक्रो USB पोर्ट, ईथरनेट जैक और बैटरी पैक को भी पेश किया है. यह हाइब्रिड टैबलेट विंडोज 10 होम और प्रो पर चलेगा. इसके साथ ही कंपनी ने इस टैबलेट के लिए एक कीबोर्ड केस भी पेश किया है. यह चार रंगों में उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें:  नोकिया के अब तक के सबसे शानदार और यूनीक डिजाईन वाले फोंस

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 3: बनावट और डिजाईन की तुलना

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo