हुवावे P9, P9 प्लस स्मार्टफ़ोन लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरा से लैस
इन दोनों फोंस की सबसे खास बात है कि इनमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. हुवावे ने इस रियर कैमरे को प्रमुख कैमरा बनाने वाली कंपनी लिका के साथ मिलकर बनाया है.
मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे ने बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन P9 और P9 प्लस पेश किए हैं. लंदन में आयोजित एक इवेंट में पेश किए गए इन दोनों फोंस की सबसे खास बात है कि इनमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. हुवावे ने इस रियर कैमरा को प्रमुख कैमरा बनाने वाली कंपनी लाइका के साथ मिलकर बनाया है.
कंपनी ने अपने इस कैमरा को ‘ड्यूल-लेंस कैमरा’ का नाम दिया है. P9 और P9 प्लस में कंपनी ने 12 मेगापिक्सल के सेंसर्स दिए हैं. कंपनी के अनुसार, रोशनी कम हो या ज्यादा ये दोनों कैमरा मिलकर शार्प और डिटेल्ड शॉट्स देते हैं. इन ड्यूल लेंसेस में f/2.2 अपर्चर भी मौजूद है. दोनों फोंस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.
हालाँकि इन फोंस के अन्य फीचर्स अलग-अलग हैं, जैसे- बैटरी, डिस्प्ले साइज़ और टाइप, साथ ही इनकी इनबिल्ट स्टोरेज और मैमोरी भी अलग-अलग है. हुवावे P9 में 5.2-इंच की फुल HD (1080×1920 पिक्सल) IPS LED डिस्प्ले है, वहीँ हुवावे P9 प्लस में 5.5-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले और साथ ही इसमें प्रेस टच-सेंसिटिव टेक्नोलॉजी भी मौजूद है. P9 3GB रैम/32GB इनबिल्ट स्टोरेज और 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वर्जन के साथ पेश किया गया है, वहीँ P9 प्लस में 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वर्जन ही मिलेगा. P9 में 3000mAh की बैटरी दी गई है, वहीँ, P9 प्लस में 3400mAh की बैटरी मौजूद है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
हुवावे P9 और P9 प्लस में कुछ फीचर्स एक जैसे भी हैं, जैस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो (EMUI 4.1 के साथ), हिसिलिकोन किरिन 955 प्रोसेसर (2.5GHz पर 4 कॉर्टेक्स-A72 कोर, 1.8GHz में 4 कॉर्टेक्स-A53 कोर), माइक्रो-SD सपोर्ट (128GB तक), 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v4.1, इन्फ्रारेड, और USB टाइप-C कनेक्टिविटी सपोर्ट. P9 का आकार 145×70.9×6.95mm और वजन 144 ग्राम है, वहीँ P9 प्लस का आकार 152.3×75.3×6.98mm और वजन 162 ग्राम है.
हुवावे P9 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज वर्जन की कीमत लगभग Rs. 45,400 (EUR 599) है, वहीँ 4GB रैम/64GB स्टोरेज वर्जन की कीमत लगभग Rs. 49,200 रखी गई है. हुवावे P9 प्लस की कीमत Rs. 56,800 (EUR 749) है. ये फ़ोन 16 अप्रैल से 29 देशों में उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: अमेज़न अगले हफ्ते लॉन्च करेगी नई जेनरेशनल किंडल डिवाइस
इसे भी देखें: मिज़ू M3 नोट 5.5-इंच की डिस्प्ले और 4100mAh की बैटरी के साथ लॉन्च