इसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1080p होगा. यह 3GB की रैम से लैस होगा और इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी.
हुवावे ने अभी तक अपने फ़ोन P9 लाइट के बारे में घोषणा नहीं की है, लेकिन अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले ही यह मोबाइल फ़ोन कुछ यूरोपीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है और अब इस फ़ोन को चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENNA पर भी देखा गया है. उम्मीद है कि यह स्मार्टफ़ोन जल्द ही एशियाई बाज़ार में पेश हो सकता है.
इस लिस्टिंग के अनुसार, यह डिवाइस ओक्टा-कोर 2.0Ghz चिपसेट से लैस होगी. साथ ही इसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1080p होगा. यह 3GB की रैम से लैस होगा और इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी, जिसे बढ़ाया जा सकता है. इसमें 2,900mAh की बैटरी भी मौजूद होगी.
अगर कैमरे के बारे में बात करें तो P9 लाइट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा और इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इस फ़ोन का साइज़ 146.8×72.6×7.5 है और इसका वजन 143 ग्राम है. यह डिवाइस एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलती है. यह गोल्ड, वाइट, और ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा.