चीनी की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी हुवावे ने यह बात कबूल कर ली है कि उसके नए फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन हुवावे P9 में ड्यूल-कैमरा सेटअप होगा. वेइबो पर हुवावे के चीन के कंस्यूमर बिज़नेस यूनिट के प्रेसिडेंट ने Zhu Ping ने एक टीज़र जरी किया है. और इस पोस्ट में कहा गया है कि मोबाइल फ़ोन फोटोग्राफी इस बार रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
बता दें कि इस स्मार्टफोन के लिए इससे पहले भी कई बड़े खुलासे किये जा चुके हैं, बता दें कि इससे पहले आई जानकारी ने कहा जा रहा था कि हुवावे ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं. आपको बता दें कि, यह जानकारी ifanr वेबसाइट पर दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हुवावे ने 'बीयर' लिखी हुई एक बोतल और एक गिलास की तस्वीर के साथ एक इवेंट इनवाइट पोस्ट किया है. कंपनी द्वारा इसके अलावा अभी और कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है.
इसे भी देखें: हुवावे P9 स्मार्टफोन हो सकता है चार वेरिएंट में लॉन्च
इसे भी देखें: हुवावे P9 स्मार्टफ़ोन जल्द होगा लॉन्च, डुअल कैमरा सेटअप से लैस
इससे पहले भी इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कई जानकारियां सामने आ चुकी है. अभी हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, हुवावे का ये स्मार्टफ़ोन बहुत ही बढ़िया कैमरे से लैस होगा.हुवावे P9 में कैमरा सेटअप पर काफी ध्यान दिया जा रहा है. शाओमीटूडे रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार यह फोन डुअल कैमरा सेटअप सहित डुअल LED फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस के साथ उपलब्ध होगा.
इसके साथ उम्मीद है कि, हुवावे P9 स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल होने की उम्मीद है. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफ़ोन हुवावे के किरीन 950 ओक्टाकोर चिपसेट और 4GB रैम से लैस हो सकता है.
इसे भी देखें: आसुस ने लॉन्च किए ज़ेनबुक सीरीज के तीन नए लैपटॉप
इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफ़ोन आज होगा लॉन्च