हुवावे ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि कंपनी आगामी P20 सीरीज़ स्मार्टफोंस का अनावरण पेरिस में 27 मार्च को एक इवेंट के दौरान करेगी. इस इवेंट से पहले ही P20 सीरीज़ स्मार्टफोंस की कीमत लीक हो गई है. इन होम एप्लायंसेज़ पर अमेज़न दे रहा है कुछ खास डील्स
टिपस्टार रोलांड क्वांडट की मानें तो Huawei P20 की कीमत 679 यूरो (करीब 54,500 रुपये), P20 Pro की कीमत 899 यूरो (करीब 72,000 रुपये) और P20 Lite की कीमत 369 यूरो (करीब 30,000 रुपये) हो सकती है.
Huawei P20 और P20 Plus/Pro स्मार्टफ़ोन की तस्वीरें हाल ही में ऑनलाइन लीक हुई थीं. इन स्मार्टफ़ोन में आईफोन एक्स की तरह नॉच देखा गया. Huawei Mate 10 और Mate 10 Pro की तरह ही Huawei P20 और P20 Plus में कंपनी के लेटेस्ट किरिन 970 प्रोसेसर के मौजूद होने की संभावना है.
अफवाह है कि दोनों स्मार्टफोंस 6GB रैम और 64GB/128GB के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट के साथ आ सकते हैं. हैंडसेट के बड़े वेरियंट का डिस्प्ले 2160×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6 इंच का हो सकता है और इसकी बैटरी 4000 एमएएच की हो सकती है.
Huawei P20 Lite कथित तौर पर तीनों में छोटा स्मार्टफोन होगा और इसमें 5.6 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले होने की उम्मीद है. यह किरीन 659 एसओसी द्वारा संचालित हो सकता है. साथ ही ये 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है, फोन की बैटरी 3,520 एमएएच की हो सकती है.