तीन रियर कैमरों से लैस होगा P20 स्मार्टफ़ोन

Updated on 12-Jan-2018
HIGHLIGHTS

उम्मीद की जा रही है कि ये डिवाइस फरवरी में MWC 2018 में लॉन्च होगा.

यह लगभग निश्चित है कि Huawei के अगले P -सीरीज़ फ्लैगशिप को P20 के नाम से जाना जाएगा. P20 फ्लैगशिप फोन हो सकता है. मेट-सीरीज के बाद P-सीरीज अगली फ्लैगशिप सीरीज़ है और Huawei आमतौर पर यह सुनिश्चित करती है कि नए मॉडल में कुछ नया जोड़े.

P20 में डुअल की जगह ट्रिपल रियर कैमरा होने की उम्मीद है. तीनों कैमरों के 40MP का कुल आउटपुट देने की उम्मीद है.ये हाइब्रिड ज़ूम सपोर्टिव भी हो सकता है और AI फोटो असिस्टेंट फीचर से लैस होने की संभावना है. पहले हुई लीक के मुताबिक P20 Plus और P20 Pro वेरियंट में सेंसर्स की संख्या समान होगी लेकिन कैमरा पोजीशनिंग अलग होगी.

रेंडर से पता चलता है कि Huawei P20 कम बेज़ल वाले डिस्प्ले से लैस होगा, जैसा कि हमने  Mate 10 सीरीज में भी देखा है. होम बटन और फिंगरप्रिंट सेंसर फ्रंट साइड में मौजूद होगा. जो Huawei Mate 10 Pro में भी देखा जा चुका है.

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो P20 में Hisilicon किरिन 970 चिपसेट होने की संभावना है. इसमें 6GB रैम और 3600mAh की बैटरी होने की उम्मीद है. ये डिवाइस 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आ सकता है. उम्मीद की जा रही है कि ये डिवाइस फरवरी में MWC 2018 में लॉन्च होगा.

सोर्स

Connect On :