ट्रिपल कैमरा से लैस Huawei P20 Pro भारत में हुआ लॉन्च

Updated on 24-Apr-2018
HIGHLIGHTS

ये दोनों डिवाइसेज खासतौर से Amazon पर उपलब्ध होंगे और इनकी सेल 3 मई से शुरू होगी।

Huawei ने अपने Huawei P20 Pro और Huawei P20 Lite स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं। P20 Pro कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है जो 6GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज और ट्रिपल कैमरा से लैस है और इसकी कीमत Rs 64,999 है। Huawei P20 Lite में स्टैण्डर्ड डुअल रियर कमेरा मौजूद है जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज विकल्प में मौजूद है और इसकी कीमत Rs 19,999 है। ये दोनों डिवाइसेज खासतौर से Amazon पर उपलब्ध होंगे और इनकी सेल 3 मई से शुरू होगी। 

Huawei P20 Pro कंपनी के लेटेस्ट किरिन 970 SoC से लैस है जो डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) के साथ आता है और यह डिवाइस अन्द्रोड़ ओरियो पर आधारित EMUI 8.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.1 फुल HD+ OLED फुल व्यू डिस्प्ले मौजूद है और डिवाइस के फ्रंट पर होम बटन मौजूद है। यह होम बटन एजलेस फिंगरप्रिंट सपोर्ट करता है जिससे यह जेस्चर को पहचान सकता है जैसे होम के लिए लॉन्ग टैप, बैक के लिए शोर्ट टैप और मल्टी टास्किंग के लिए दाएँ और बाएँ स्वाइप।

Huawei P20 Pro में मौजूद ट्रिपल कैमरा 40 MP RGB 1/1.7-इंच सेंसर, 20 MP मोनोक्रोम सेंसर और 8MP टेलीफ़ोटो लेंस से लैस है। डिवाइस के फ्रंट पर 24.8MP का कैमरा दिया गया है जो 3D पोर्ट्रेट लाइट इफ़ेक्ट सपोर्ट करता है। यह डिवाइस 360 फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है जो कि सेकंड्स में डिवाइस को अनलॉक कर सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 4000mAh की बैटरी मौजूद है।

Huawei P20 Lite में को यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है और इस डिवाइस में 5.84 इंच कि फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस स्मार्टफोन में किरिन 659 SoC, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और यह एंड्राइड 8.0 ओरियो पर आधारित MIUI 8.0 पर काम करता है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात की जाए तो डिवाइस में 16MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा मौजूद है और डिवाइस के फ्रंट पर 24MP का सेंसर मौजूद है। यह डिवाइस फेस रिकोग्निशन सपोर्ट करता है और 3000mAh कि बैटरी से लैस है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :