Huawei ने अपने दो नए स्मार्टफोंस Huawei P20 Pro और Huawei P20 Lite को अमेज़न प्राइम सदस्यों के लिए अर्ली एक्सेस सेल में अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध करा दिया है। इस सेल के बाद अब यह डिवाइस सभी अन्य यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो गया है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि Huawei P20 Pro स्मार्टफोन को तीन कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा Lite स्मार्टफोन एक मिड-रेंज डिवाइस है।
कुछ ऑफर्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Huawei P20 Pro स्मार्टफोन के साथ आपको एक्सिस बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर Rs 5,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके अलावा Lite वैरिएंट पर आपको Rs 1,500 का डिस्काउंट मिल रहा है। यूजर्स को एक सुविधा यह भी मिल रही है कि P20 Pro डिवाइस पर Rs 6,000 का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, इसके अलावा Lite स्मार्टफोन के साथ आपको Rs 2,000 का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। दोनों ही फोंस के साथ आपको नो कॉस्ट EMI ऑप्शन मिल रहा है, साथ ही अगर आप वोडाफोन यूजर्स हैं, तो आपको अतिरिक्त 100GB अतिरिक्त डाटा 10 महीने के लिए मिल रहा है।
Huawei P20 Pro कंपनी के लेटेस्ट किरिन 970 SoC से लैस है जो डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) के साथ आता है और यह डिवाइस अन्द्रोड़ ओरियो पर आधारित EMUI 8.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.1 फुल HD+ OLED फुल व्यू डिस्प्ले मौजूद है और डिवाइस के फ्रंट पर होम बटन मौजूद है। यह होम बटन एजलेस फिंगरप्रिंट सपोर्ट करता है जिससे यह जेस्चर को पहचान सकता है जैसे होम के लिए लॉन्ग टैप, बैक के लिए शोर्ट टैप और मल्टी टास्किंग के लिए दाएँ और बाएँ स्वाइप।
Huawei P20 Pro में मौजूद ट्रिपल कैमरा 40 MP RGB 1/1.7-इंच सेंसर, 20 MP मोनोक्रोम सेंसर और 8MP टेलीफ़ोटो लेंस से लैस है। डिवाइस के फ्रंट पर 24.8MP का कैमरा दिया गया है जो 3D पोर्ट्रेट लाइट इफ़ेक्ट सपोर्ट करता है। यह डिवाइस 360 फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है जो कि सेकंड्स में डिवाइस को अनलॉक कर सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 4000mAh की बैटरी मौजूद है।
Huawei P20 Lite में को यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है और इस डिवाइस में 5.84 इंच कि फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस स्मार्टफोन में किरिन 659 SoC, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और यह एंड्राइड 8.0 ओरियो पर आधारित MIUI 8.0 पर काम करता है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात की जाए तो डिवाइस में 16MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा मौजूद है और डिवाइस के फ्रंट पर 24MP का सेंसर मौजूद है। यह डिवाइस फेस रिकोग्निशन सपोर्ट करता है और 3000mAh कि बैटरी से लैस है।