Huawei P20, P20 Pro की नई तस्वीरें हुईं लीक, यूरोपीयन कीमत का हुआ खुलासा

Updated on 20-Mar-2018
HIGHLIGHTS

27 मार्च को है कंपनी P20, P20 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी।

हुवावे ने 27 मार्च को P20 सीरीज़ के लॉन्च की तैयारी की है। हालांकि लॉन्च से पहले ही एक बार फिर स्मार्टफोंस की कीमतें लीक हो गई हैं। अपने लेटेस्ट ट्वीट में, रोलाण्ड Quandt ने P20, P20 Lite और P20 Pro के लिए यूरोपीय कीमतों का खुलासा किया है। 

पहले, सीरियल टिपस्टर ने इन तीनों स्मार्टफोंस की कीमतों का खुलासा किया था। हालांकि, लेटेस्ट ट्वीट से ज्यादा अधिक डिटेल में जानकारी मिलती है कि किस वेरियंट की कीमत कितनी होगी।  Flipkart फेस्टिव सीजन सेल: आज इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है 70 फीसदी का शानदार डिस्काउंट

ट्वीट के आधार पर EU में हुवावे सिर्फ P20 और  P20 Pro मॉडल को ही पेश करेगा।  4 जीबी रैम और 128 जीबी मॉडल के साथ P20 की कीमत €679 (लगभग 54,700 रुपये) होगी।  6 जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेद के साथ P20 Pro की कीमत € 899 (लगभग 72,500 रुपये) होगी।  

यह भी ध्यान देने की जरुरत है कि Quandt ने लेटेस्च ट्वीट में डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन को भी संशोधित किया है। P20 एक 5.8 इंच के डिस्प्ले से लैस होगा, जबकि P20 Pro प्रो में 6.1 इंच का डिस्प्ले होगा। उन्होंने ये भी बताया है कि EU (यूरोपीय संघ) के अलावा अन्य क्षेत्रों में स्मार्टफोन के और वेरियंट भी हो सकते हैं। अगर पिछली अफवाहों की मानें तो दूसरे वेरियंट P20 Lite  और P20 Porsche Design edition हो सकते हैं। 

Amazon दे रहा हैं इन प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन डील्स, ब्लूटूथ स्पीकर, इयरफोन और स्मार्टफोन हैं लिस्ट में शामिल

आगामी Huawei P20 सीरीज के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सभी तीनों मॉडल नॉच डिजाइन के साथ एज-टू-एज फुल व्यू डिस्प्ले से लैस हो सकते हैं। तीनों में डुअल रियर कैमरा सेटअप होन की उम्मीद है. हां, P20 Pro में AI कैपेब्लिटी के साथ थर्ड सेंसर मौजूद हो सकता है। बैटरी की बारे में कहा जा रहा है कि P20 3,400mAh की बैटरी के साथ आएगा, जबकि the P20 Pro में 4,000mAh की बैटरी होने की संभावना है। 

Connect On :