Huawei P20 Lite के बारे में पिछले कुछ समय से कई लीक्स और रुमर्स देखने को मिले हैं लेकिन इसकी कीमत के बारे में अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया था कि यह डिवाइस किस कीमत में उपलब्ध होगा। हालाँकि, अब एक ट्विटर यूज़र ने इस डिवाइस की कीमत के बारे में लॉन्च से पहले ही खुलासा किया है और अब ऐसा लग रहा है कि इस डिवाइस को 19,999 रूपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
https://twitter.com/IshanAgarwal24/status/988437560249724928?ref_src=twsrc%5Etfw
Huawei P20 Lite स्मार्टफोन को Amazon एक्सक्लूसिव लॉन्च किए जाने कि उम्मीद है। पोलैंड में यह डिवाइस PLN 1,599 (लगभग Rs. 30,300) कि कीमत में लॉन्च किया गया था। Huawei P20 Lite की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस डिवाइस में 5.84 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले मौजूद होगी और यह एक नौच डिस्प्ले होगी तथा इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। इसके अलावा डिवाइस में ओक्टा-कोर किरिन 659 चिपसेट और माली T830-MP2 GPU मौजूद होगा।
यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 32/64GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा। दोनों मॉडल्स के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस के रियर पैनल पर 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा और डिवाइस के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। इस डिवाइस में 3000mAh कि बैटरी मौजूद होगी और यह EMUI 8.0 पर काम करेगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन मिडनाईट ब्लैक, क्लेन ब्लू, प्लैटिनम गोल्ड और सकुरा पिंक कलर विकल्पों में मौजूद होगा।