Huawei P20 के स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा, सुपर स्लो मोशन रिकॉर्डिंग फीचर से होगा लैस
Huawei P20 4GB रैम और 128GB स्टोरेज से हो सकता है लैस।
Huawei P20 और P20 Pro स्मार्टफोन को यूरोप में 27 मार्च को पेश किया जाएगा। P20 Pro के स्पेसिफिकेशन का खुलासा पिछले हफ्ते ही हो था और अब, Huawei P20 के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आये हैं। लीक से ज्यादा दिलचस्प यह है कि इसके स्पेक्स की पुष्टि एक जर्मन रिटेलर द्वारा की गई है।
कुछ दिन पहले Huawei P20 के स्पेसिफिकेशन Winfuture.de द्वारा जारी किया गया था। जिसके तहत, ये स्मार्टफोन 2240 x 1080 पिक्सल के स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ 5.8 इंच के एलसीडी डिस्प्ले से लैस होगा। कहा जा रहा है कि ये डिवाइस FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ notch फीचर के साथ आ सकता है। हां, लेकिन इस डिवाइस का notch आईफोन से छोटा होगा। एसी और एयर कूलर पर मिल रहे हैं डिस्काउंट ऑफर्स
हालांकि लीक स्पेसिफिकेशन में फेस अनलॉक सुविधा होने की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह अन्य फ्लैगशिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन जैसे फेस अनलॉक फीचर से लैस हो और हम पहले ही Honor के कुछ स्मार्टफोंस में इस टेक्नोलॉजी को देख चुके हैं। उम्मीद है कि Huawei P20 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ किरीन 970 प्रोसेसर पर काम करेगा। हां, P20 Pro में 6GB रैम और एक्सपैंडब्ल स्टोरेज सपोर्ट होने की संभावना है।
P20 और P20 Pro के बीच का मुख्य अंतर रियर कैमरा सेटअप है। कहा जा रहा है कि, P20 OIS के साथ एक 12MP आरजीबी सेंसर और of f/1.6 अपर्चर के साथ 20MP मोनोक्रोम सेंसर से लैस होगा। हुवावे ने इस स्मार्टफोन के लिए Leica के साथ मिलकर काम किया है। लेजर ऑटो फ़ोकस और दो रियर कैमरा सेंसर के बीच LED फ्लैश दिखाई देता है। स्मार्टफ़ोन, DSLR कैमरा लेंस और Wi-Fi प्रोजेक्टर पर Amazon दे रहा है ख़ास ऑफर्स
इसके अलावा, Huawei P20 स्मार्टफोन 960 fps और 720p रिजॉल्यूशन पर सुपर स्लो मोशन रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करता है। माना जा रहा है कि 24MP का फ्रंट कैमरा लाइट फ्यूज़न टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है, जो AI का इस्तेमाल कर इमेज को ब्राइट करने में मदद करेगा।
लिस्टिंग से ये भी पता चलता है कि ये डिवाइस डुअल सिम और डिस्प्ले पोर्ट के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सपोर्टिव होगा। साथ ही, ये एनएफसी, ब्लूटूथ 4.2, एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ EMUI 8.1 और 3400 एमएएच की बैटरी से लैस होगा। Huawei P20 तीन कलर वेरियंट में आएगा, गुलाबी, ब्लू, और ब्लैक।
जर्मन रिटेलर सैटर्न ने इन स्पेक्स की पुष्टि की है। एक ट्विटर यूजर @TabTechGER ने भी P20 के एक इमेज के साथ समान स्पेक्स और कीमत का खुलासा किया है, जिसके अनुसार P20 की कीमत €649 होगी और P20 Pro की कीमत €899 होगी, जबकि P20 Lite की कीमत € 369 होगी।