हुवावे P10 में किरीन 960 प्रोसेसर के साथ 5.2 इंच का डिस्प्ले हो सकती है.
हुवावे P9 की सफलता के बाद अब कंपनी हुवावे P10 MWC 2017 में लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने अभी हाल ही में इस स्मार्टफोन के कुछ टीज़र जारी किए हैं. लॉन्च से पहले ही अब ये स्मार्टफ़ोन गीकबेंच की लिस्टिंग में नज़र आया है.
इस लिस्टिंग से पता चला है कि, हुवावे P10 स्मार्टफ़ोन में 4GB की रैम मौजूद होगी, साथ ही इसमें एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद होगा. यह हैंडसेट कंपनी के ही किरिन 960 प्रोसेसर से लैस होगा. यह एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर होगा जिसकी क्लॉक स्पीड 1.84GHz होगी. इसे सिंगल-कोर टेस्ट में 1884 का स्कोर मिला था.
उम्मीद है कि हुवावे P10 में 5.2 इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी और इसका डिजाइन मौजूदा P9 के जैसा होगा. इस स्मार्टफोन में 12 MP के दो रियर कैमरे मौजूद होगें. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. यह 64 GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस होगा. यह ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट के अनुसार हुवावे P10 प्लस और P10 लाइट वैरियंट पर भी काम कर रही है.