digit zero1 awards

हुवावे P10 की नई प्रेस रेंडर तस्वीरें आई सामने

हुवावे P10 की नई प्रेस रेंडर तस्वीरें आई सामने
HIGHLIGHTS

यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 7.0 नूगा पर आधारित होगा.

हुवावे ने इस बारे में जानकारी दी है कि, हॉनर P10 और हॉनर P10 प्लस स्मार्टफ़ोन 26 फ़रवरी को पेश होगा. अब इस फ़ोन का के नया टीज़र सामने आया है जिससे पता चला है कि, यह फ़ोन नए EMUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा. अब लॉन्च से ठीक पहले हुवावे P10 की पहली प्रेस रेंडर तस्वीर सामने आई है. इन तस्वीरों में इस फ़ोन का लुक बहुत ही साफ-साफ़ देखा जा सकता है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

इससे पहले टिपस्टर Evan Blass ने हुवावे के इस फ्लैगशिप डिवाइस P10 के बारे में कुछ जानकारी शेयर की थी. हुवावे P10 को डार्क ग्रे मेटल बिल्ड के साथ देखा गया था. साथ ही इसमें एक होम बटन भी मौजूद होगा. इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप भी मौजूद होगा. इस फोन में वॉल्यूम और पॉवर बटन्स राइट साइड में दिए गए हैं. 

कंपनी ने इसके साथ ही जानकारी दी है कि, P10 और P10 प्लस EMUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होगा. अब इसका मतलब है कि यह फ्लैगशिप EMUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा. यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 7.0 नूगा पर आधारित होगा.

इसे भी देखें: अमेज़न इन सस्ते लैपटॉप पर दे रहा है डिस्काउंट

इसे भी देखें: हॉनर V9 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, दो रियर कैमरों और 6GB रैम से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo