Huawei P10 Plus का ब्राइट ब्लैक कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च

Updated on 17-Aug-2017
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस लेटेस्ट EMUI 5.1 के साथ एंड्राइड नूगा पर चलता है और यह नक्कल गेस्चर्स, वन स्टेप एक्शंस और फ़ोटोज के लिए कई फीचर्स ऑफर करता है.

Huawei P10 Plus का  ब्लैक कलर वेरिएंट लॉन्च हो चुका है.Huawei ने Barcelona, Spain में इस साल फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2017 में P10 और P10 Plus स्मार्टफोंस लॉन्च किए थे. यह स्मार्टफोंस आर्कटिक वाइट, डेज़्लिंग ब्लू, डेज़्लिंग गोल्ड, प्रेस्टीज गोल्ड, ग्रेफाइट ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर, रोज गोल्ड और अन्य सभी ग्रीनरी कलर्स में लॉन्च किए गए थे. Huawei ने चीन में P10 Plus का ब्राइट ब्लैक कलर वेरिएंट लॉन्च किया है. पुराना ब्लैक वेरिएंट मैट फिनिश में आया था, वहीं नया ब्राइट ब्लैक वेरिएंट ग्लॉसी फिनिश के साथ आया है. यह स्मार्टफोन Vmall, Suning.com और Tmall पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 4,888 Yuan (लगभग Rs 47,000) है. Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट

Huawei P10 Plus में 5.5 इंच की क्वैड HD 2560×1440 LCD डिस्प्ले है जो 2.5D कर्व्ड कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ आती है. P10 Plus में 3750 mAh की बैटरी मौजूद है जो कंपनी की फ़ास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आती है और कंपनी दावा करती है कि 30 मिनट में पूरा फ़ोन चार्ज हो सकता है. 

इस स्मार्टफोन के बैक पर Leica 2.0 डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें एक 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का रेगुलर लेंस उपलब्ध है जो f/1.8 अपर्चर, OIS, प्रो मोड, हाइब्रिड ज़ूम आदि के साथ आता है. इसके बैक पर कोई कैमरा हम्प मौजूद नहीं है और इसका डुअल कैमरा सेटअप Leica के लेटेस्ट Summilux H लेंस के साथ उपलब्ध है. इसके अलावा, इसका Leica स्टाइल पोर्टरेचर मोड 3D फेशियल डिटेक्शन को अलाउ करता है, पोर्ट्रेट मोड के लिए डायनामिक इल्लुमिनेशन (ब्यूटी मोड की तरह), नेचुरल बोकेह इफ़ेक्ट आदि के साथ आता है. इसका रियर कैमरा H.265 कोडेक के साथ 4K तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है जो इसके टोटल साइज़ को 50% तक कॉम्प्रेस करता है. इसके फ्रंट पर Leica ब्रांड का 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध है जो अडाप्टिव सेल्फी टेक्नोलॉजी के साथ आता है. 

इस डिवाइस में Huawei का 2.35 GHz ओक्टा-कोर किरिन 960 चिपसेट और ग्राफ़िक्स के लिए माली- G71MP8 GPU मौजूद है. P10 Plus स्मार्टफोन 4GB रैम और 6GB रैम के विकल्पों में उपलब्ध हैं. Huawei ने इस स्मार्टफोन में नई ‘अल्ट्रा मेमोरी’ टेक्नोलॉजी भी शामिल की है जो तेज़ परफॉरमेंस के लिए लेस मेमोरी का इस्तेमाल करती है. इसमें 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है जिसे हाइब्रिड-डुअल सिम (नेनो+नेनो) में लगाया जा सकता है. इसके फ्रंट पर अंडर-ग्लास फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है जो स्मार्ट टच के साथ आता है और तीन फंक्शंस में काम कर सकता है शॉट टैप, लॉन्ग टैप और स्वाइप. यह डिवाइस लेटेस्ट EMUI 5.1 के साथ एंड्राइड नूगा पर चलता है और यह नक्कल गेस्चर्स, ओने स्टेप एक्शंस, फ़ोटोज के लिए कई फीचर्स और एडवांस मशीन द्वारा कैलंडर जैसे फीचर ऑफर करता है.

Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट

सोर्स, इमेज सोर्स 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :