digit zero1 awards

MWC 2017: हुवावे P10, P10 प्लस 20MP + 12MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च

MWC 2017: हुवावे P10, P10 प्लस 20MP + 12MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च
HIGHLIGHTS

हुवावे P10 में 5.1-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, वहीँ P10 प्लस में 5.5-इंच 2K डिस्प्ले मौजूद है.

हुवावे ने आज अपने दो नए स्मार्टफ़ोन्स हुवावे P10 और P10 प्लस से पर्दा उठाया है.  इन दोनों स्मार्टफ़ोन्स में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. हुवावे P10 में f/2.2 अपर्चर लेंस दिया गया है, वहीँ P10 प्लस में f/1.8 अपर्चर लेंस दिया गया है. 

दोनों ही फ़ोन्स 4K विडियो रिकॉर्डिंग के सपोर्ट के साथ आते हैं. दोनों फ़ोन्स में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो लइका के साथ पार्टनरशिप में बनाया गया है. हुवावे P10 और P10 प्लस दोनों ही मेटल बॉडी के साथ आते हैं. यह कई रंगों में पेश किये गये हैं. दोनों स्मार्टफ़ोन हुवावे के हीसिलिकॉन किरिन 960 ऑक्ट-कोर प्रोसेसर से लैस है. यह दोनों स्मार्टफ़ोन एंड्राइड नूगा पर आधारित EMUI 5.1 पर काम करता है. यह कंपनी की सुपरचार्ज फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है.

हुवावे P10 में 5.1-इंच की फुल HD डिस्प्ले और 4GB रैम दी गई है. साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह 3200mAh की बैटरी से लैस है. वहीँ अगर बात की जाये हुवावे P10 प्लस के बारे में तो इसमें 5.5-इंच 2K डिस्प्ले मौजूद है. यह किरिन 960प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB और 6GB रैम वेरियंट का ऑप्शन मिलता है. यूजर्स को 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है. यह 3750mAh की बैटरी से लैस है. 

हुवावे P10 64GB स्टोरेज की कीमत EUR 649 (लगभग Rs. 46,700) है. हुवावे P10 प्लस 64Gb की कीमत EUR 699 (लगभग Rs. 49,200) रखी गई है, वहीँ 128GB वेरियंट की कीमत EUR 799 (लगभग Rs. 56,200) है. हुवावे P10, P10 प्लस अगले महीने से भारत में भी उपलब्ध होंगे.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo