हुवावे P10 कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन का बजट वेरिएंट है.
हुवावे P10 और P10 प्लस के बाद के बाद हुवावे ने इस सीरीज का तीसरा और अंतिम स्मार्टफोन P10 लाइट लॉन्च कर दिया है. अब यह डिवाइस यूरोप और नीदरलैंड में प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. इस डिवाइस की कीमत €350 यानि लगभग 24,500 रुपए रखी गई है. यह फोन 11 अप्रैल से उपलब्ध होगा. यह फोन ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है.
इस डिवाइस में 5.2 इंच फुल HD स्क्रीन मौजूद है. इस डिवाइस में 655 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसके साथ 4GB रैम मौजूद है. इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 32GB है. इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल कैमरा है. फ्रंट कैमरा इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में 3000mAh बैटरी है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम है.
हुवावे में P10 में मेटल बॉडी के साथ इस डिवाइस में सारी फिजिकल बटन मौजूद हैं. इस डिवाइस के बॉटम में USB टाइप c पोर्ट है. इस डिवाइस में 3.5mm जैक है. डिवाइस के पिछले पैनल में LED फ्लैश के साथ सिंगल कैमरा है. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
इससे पहले के वर्जन P9 लाइट में भी 5.2 इंच स्क्रीन है. इसमें होमग्रोन किरिन 650 ऑक्टाकोर प्रौसेसर है. इस डिवाइस में 3GB रैम है. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है. इस डिवाइस में सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में बैटरी 3000mAh है. यह डिवाइस एंड्रॉयड मार्शमेलो पर काम करती है.