digit zero1 awards

हुवावे P-सीरीज़ के का अगला स्मार्टफोन हो सकता है 40MP रियर और 23MP फ्रंट कैमरा से लैस

हुवावे P-सीरीज़ के का अगला स्मार्टफोन हो सकता है 40MP रियर और 23MP फ्रंट कैमरा से लैस
HIGHLIGHTS

कहा जा रहा है कि यह फोन रात में भी अच्छी तस्वीरें क्लिक करेगा और कैमरा सॉफ्टवेयर AI असिस्टेड हो सकता है.

कई सालों से स्मार्टफोन के कैमरे तेज़ी से प्रगति कर रहे हैं और यह नवीनीकरण जल्दी रुकने वाला नहीं है. मशहूर टिपस्टर Evan Blass के ट्विटर अकाउंट द्वारा कई "हुवावे PCE सीरीज़" फोन के ऐड्स का पता चला है. ऑनलाइन ऐड से पता चलता है कि इस डिवाइस में ट्रिपल लेंस रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा जो 5X हाइब्रिड ज़ूम के साथ आएगा और 40MP तस्वीरें कैप्चर करेगा. इस डिवाइस में 24MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. Blass द्वारा साझा किए गए ऐड की मानें तो यह फोन लीका के साथ को-इंजीनियर्ड होगा.

 

 

Blass के अनुसार यह फोन Huawei P10 का अगला फोन हो सकता है जो लीका ब्रैंड के कैमरा से लैस होगा. Blass का कहना है कि यह फोन P10 सीरीज़ का हिस्सा होगा. Huawei P10 आधिकारिक तौर पर भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह फोन भविष्य में भारत में लॉन्च हो सकता है. 

CNET की रिपोर्ट के अनुसार, Blass दावा करते हैं कि ये तस्वीरें एक क्रिएटिव एजेंसी से आई हैं जो हुवावे के लिए काम करती है. इसके ऑनलाइन एड अभी तक पब्लिश नहीं किए गए हैं और एक तब से अननॉन एजेंसी ने उन्हें अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है.

P-सीरीज़ के अगले फोन की बात करें तो हम अभी इस फोन के ट्रिपल रियर कैमरा के साथ कोई उम्मीद नहीं कर सकते हैं. हम यकीन से नहीं कह सकते हैं कि हुवावे इस तरह की किसी फोन पर काम कर रही है. अगर ऐसा सच तो हमें हुवावे की ओर से एक बेहतर फोन देखने को मिल सकता है. ऐड से पता चलता है कि यह डिवाइस “प्रो नाईट मॉड” के साथ आएगा जो नए सेंसर और ऑप्टिक्स से लैस होगा. एक ऐड से यह भी पता चलता है कि AI असिस्टेंट के साथ आएगा. अगले साल MWC के दौरान हुवावे से और भी जानकारी सुनने को मिल सकती है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo