Huawei Nova 3i स्मार्टफोन को ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें एक दमदार प्रोसेसर भी है।
Huawei ने भारत में अपने Huawei Nova 3 और Nova 3i स्मार्टफोंस को अभी पिछले महीने ही लॉन्च किया था, इसके अलावा Nova 3i को कंपनी ने लॉन्च के तुरंत बाद ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया था। और आज यह स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे से अमेज़न इंडिया के माध्यम से सेल किया जाने वाला है। यह कंपनी के एक प्रीमियम डिवाइस कहा जा सकता है क्योंकि इसे किरिन 710 प्रोसेसर और ड्यूल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है।
Huawei Nova 3i को भारत में कंपनी की ओर से Rs 20,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है, हालाँकि इसके साथ कंपनी की ओर से बहुत ऑफर्स और डील्स आपको दी जा रही हैं, आइये जानते हैं इनके बारे में…
इस डिवाइस के साथ आपको एक्सिस बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर Rs 1,500 का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाने वाला है। इसके अलावा रिलायंस जियो की ओर से इस डिवाइस के साथ आपको Rs 1,200 का कैशबैक और लगभग 100GB अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जा रहा है।
Nova 3i की बात करें तो इसमें भी ड्यूल फ्रंट कैमरा तो लगभग एक जैसा ही है लेकिन रियर कैमरा की बात करें तो यह 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा से लैस है। Nova 3 में आपको 3,750mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, वहीँ Nova 3i में आपको एक 3,340mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।