Nova 3i का ब्लैक वेरिएंट पहले से ही अमेज़न इंडिया पर 20,990 रूपये की कीमत में ओपन सेल में उपलब्ध है।
Huawei ने हाल ही में भारत में अपने Nova 3 और Nova 3i स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जो क्रमश: 23 और 21 अगस्त को ख़ास सेल कंडीशंस के साथ सेल में उपलब्ध होंगे। 23 अगस्त से Huawei Nova 3 ओपन सेल में उपलब्ध हो जाएगा, जबकि Huawei Nova 3i का आईरिस पर्पल वेरिएंट 21 अगस्त को फ़्लैश सेल में उपलब्ध होगा। हालांकि, फ़्लैश सेल के समय का पता नहीं चल पाया है। Nova 3i का ब्लैक वेरिएंट पहले से ही अमेज़न इंडिया पर 20,990 रूपये की कीमत में ओपन सेल में उपलब्ध है।
Huawei Nova 3 की ओपन सेल 23 अगस्त को दोपहर 1 बजे शुरू हो जाएगी, अमेज़न प्राइम मेम्बर्स एक दिन पहले, यानी 22 अगस्त दोपहर 12 बजे से सेल में हिस्सा ले सकते हैं। इस फोन की कीमत भारत में 34,999 रूपये है। इस डिवाइस में HiSilicon किरिन 970 SoC, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है।
अमेज़न प्राइम मेम्बर्स Huawei Nova 3 को एक्सचेंज ऑफर में खरीदने पर 3,000 रूपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं, जबकि नॉन-मेम्बर्स को एक्सचेंज ऑफर में 2,000 रूपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड्स से पेमेंट करने पर 3000 रूपये का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं, वहीं रिलायंस जियो यूज़र्स को अन्य कैशबैक और अतिरिक्त डाटा बेनेफिट्स मिलेंगे।
Huawei Nova 3i का ब्लैक वेरिएंट पहले से ही अमेज़न पर ओपन सेल में उपलब्ध है, जहां डिवाइस को 20,990 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। डिवाइस का आकर्षित आईरिस पर्पल कलर 21 अगस्त को फ़्लैश सेल में उपलब्ध होगा। HDFC कार्ड के ज़रिए डिवाइस को खरीदने पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा और फोन को 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है।