डुअल रियर और डुअल फ्रंट कैमरे से लैस होगा ये स्मार्टफोन
Huawei का nova 3 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है. स्मार्टफोन Huawei Honor 7X की तरह हो सकता है, लेकिन इसमें नया चिपसेट और बेहतर कैमरा होगा. कहा जा रहा है कि Huawei nova 3 में 1080p+ रिजॉल्यूशन के साथ 5.93 इंच का स्क्रीन है और 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ है, जैसा कि दूसरे Honor फोन में है. हालांकि, इसमें चिपसेट किरीन 670 मौजूद होगा, जो Honor 6X और 7X में इस्तेमाल हुए चिपसेट से अपडेटेड होगा.
नई किरिन 670 में ऑक्टा-कोर की बजाय हेक्सा-कोर CPU होगा, शायद एक पावरफुल कोर के साथ. GPU लेटेस्ट Mali-G72 पर आधारित होगा और नए नोवा स्मार्टफोन में चिपसेट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ होगा.
Huawei nova 3 में खास बात ये होगी कि इसमें ट्विन डुअल कैमरा मौजूद होगा, यानि 2 डुअल कैमरा होंगे. स्मार्टफोन के बैक साइड में 16MP + 20MP का रियर कैमरा होगा और फ्रंट साइड में 20MP + 2MP का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा.
इस स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसके दिसंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसकी कीमत €350 (लगभग 26868 रुपये) होगी.