TENAA पर ऑनलाइन सामने आईं इन तस्वीरों से पुष्टि हुई है कि Nova 3 और P20 Lite के बीच समानताएं देखने को मिलेंगी।
Huawei Nova 3 design will be same as P20 Lite: Huawei Nova 3 की तस्वीरें TENAA पर ऑनलाइन सामने आ गई हैं और इन तस्वीरों से पुष्टि हुई है कि Nova 3 और P20 Lite के बीच समानताएं देखने को मिलेंगी।
Nova 3 ग्लास और मेटल में सैंडविच डिज़ाइन में आएगा और इसमें P20 Lite की तरह रिफ्लेक्शन देखने को मिलेगा। डिवाइस में वर्टिकली दो कैमरा शामिल किए जाएंगे जो बाईं और मौजूद होंगे। डिवाइस में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा।
तस्वीर में डिस्प्ले को बंद दिखाया गया है इसलिए कहा नहीं जा सकता है कि डिवाइस नौच डिस्प्ले मौजूद होगी या नहीं। लेकिन अगर फ्रंट कैमरा, इयरपीस और सेंसर मिडिल में देखने को मिले तो यह चौंकाएगा नहीं। फोन की दाईं ओर पॉवर बटन और वोल्यूम रॉकर मौजूद है। तस्वीर से यह भी पता चलता है कि डिवाइस में मौजूद डुअल कैमरा पर थोड़ा बम्प भी मौजूद है।
डिवाइस की स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन Nova 3 कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन हो सकता है जो किरिन 710 चिपसेट के साथ आएगा। डिवाइस में 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB बिल्ट-इन स्टोरेज मौजूद है।
रुमर्स सामने आ रहे हैं कि डिवाइस को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है।