इन दोनों स्मार्टफ़ोन्स के स्क्रीन साइज में अंतर होगा, Nova 2 में 5.2 इंच डिस्प्ले मौजूद होगा और Nova 2 प्लस में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद होगा.
Huawei Nova 2 और Nova 2 Plus स्मार्टफ़ोन आज लॉन्च होंगे. पहले सामने आये लीक्स के अनुसार, Nova 2 में 5.2 इंच डिस्प्ले मौजूद होगा और Nova 2 प्लस में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद होगी.
इन दोनों फ़ोन में मौजूद अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो इन डिवाइस में 4GB की रैम होने की संभावना है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 3000mAh बैटरी मौजूद होगी. इसके अलावा 20MP सेल्फी कैमरा भी मौजूद हो सकता है.
आपक बता दें कि हाल ही में चाइनीज सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENNA पर नजर आया था. इसके मुताबिक इस डिवाइस का डिजाइन पहले के स्मार्टफोन Nova के जैसी ही है. माना जा रहा है कि नोवा 2 में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा.