इस फोन की बड़ी सबसे बड़ी हाईलाइट इसका 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.
चीन की फोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपने स्मार्टफोन Huawei Nova 2, Nova 2 Plus लॉन्च कर दिए हैं. फिलहाल इन स्मार्टफोन्स को सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है.
इस फोन की बड़ी हाइलाइट इसका 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. इसके अलावा इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में स्क्रीन साइज और इंटरनल स्टोरेज का अंतर है.
Huawei Nova 2 की कीमत CNY 2,499 यानि लगभग Rs 23,500 और Huawei Nova 2 की कीमत CNY 2,899 यानि लगभग Rs. 27,200 है.
Huawei Nova 2 में मेटल फिनिश के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. यह स्मार्टफोन ग्रीन, रोज गोल्ड, ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में उपलब्ध है. दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. इस डिवाइस में बैटरी 2950mAh है.
Huawei Nova 2 मे 5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. यह डिवाइस 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. Huawei Nova 2 Plus में डिजाइन और स्पेसिफिकेशन काफी हद तक Huawei Nova 2 जैसी ही हैं.
इस डिवाइस में स्क्रीन का साइज 5.5 इंच है और बैटरी 3340mAh है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में Wi-Fi 802.11 b/g/n, 4G LTE, 3.5mm और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मौजूद है.