हुवावे द्वारा बनाए जा रहे नेक्सस स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन एक बार फिर लीक हुई है. लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफ़ोन क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोससर और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस हो सकता है.
मोबाइल निर्माता हुवावे द्वारा विकसित किए जा रहे नेक्सस स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन एक बार फिर लीक हुई है. नई जानकारी बेंचमार्क टेस्ट रिज़ल्ट के जरिए सामने आई है. बेंचमार्क लिस्टिंग के अनुसार लीक हुए स्पेसिफिकेशन पुरानी रिपोर्ट से पूरी तरह से मेल खाती हैं.
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, मोबाइल निर्माता हुवावे द्वारा विकसित यह नेक्सस फ़ोन क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोससर और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस हो सकता है. स्मार्टफ़ोन में फ्रंट स्पीकर होने की भी उम्मीद है. हुवावे द्वारा बनाए जा रहे स्मार्टफ़ोन में भी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद होने के दावे किए जा चुके हैं.
इसके साथ ही हुवावे नेक्सस स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम और 1.55GHz की स्पीड वाला चिपसेट हो सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 64GB की इंटरनल मैमोरी होगी. यह स्मार्टफ़ोन 5.7-इंच डिस्प्ले से लैस हो सकता है. कई पुरानी रिपोर्ट में नेक्सस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होने का दावा किया गया था.
अभी कुछ सप्ताह पहले ही इंटरनेट पर हुवावे द्वारा विकसित किए गए नेक्सस स्मार्टफ़ोन की तस्वीर भी सामने आई थी. गौरतलब हो कि, हुवावे और एलजी द्वारा डेवलप किए गए नेक्सस स्मार्टफोन को 29 सिंतबर को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इन डिवाइस की प्री-ऑर्डर बुकिंग अक्टूबर में शुरू हो सकती है.