हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन की कुछ नई तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं. इन नई तस्वीरों के मुताबिक स्मार्टफ़ोन 4 रंगों में उपलब्ध होगा.
ऐसा माना जा रहा है कि 29 सितंबर को होने वाले गूगल के इवेंट में गूगल अपने दो नेक्सस स्मार्टफोंस लॉन्च कर सकती है. यह स्मार्टफोंस हैं हुवावे नेक्सस 6P और एलजी नेक्सस 5X. काफी समय से इन दोनों स्मार्टफोंस यानी कि, एलजी नेक्सस 5X और हुवावे नेक्सस 6P से संबंधित कई जानकारियों को इंटरनेट पर समय-समय पर लीक किया गया है.
आपको बता दें कि, इस बार जो लीक हुआ है वो हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन से संबंधित है, यह लीक एंड्राइडपुलिस ने किया है.नई जानकारी के अनुसार, हुवावे नेक्सस 6P चार अलग रंगों में लॉन्च किया जा सकता है. हुवावे नेक्सस 6P की हाल ही में लीक हुई इमेज में यह फोन सफेद, काले, गोल्ड और एल्म्यूनियम सिल्वर रंग में दिखाया गया है. वहीं फोन की इमेज में बैक साइड में नीचे की हुवावे का लोगो और उसके उपर नेक्सस का लोगो दिया गया है. साथ नेक्सस लोगो के बिल्कुल उपर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है.
इससे पहले भी हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियां लीक हुई हैं, अभी हाल ही में जारी एक लीक के अनुसार, हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन 32GB/64GB/128GB वर्जन में उपलब्ध होगा. यह 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस गूगल का पहला स्मार्टफोन होगा. ऐसा माना जा रहा है कि हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की क्वाड HD डिसप्ले होगी. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 810 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस हो सकता है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 12-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है.