Huawei Nexus 6P को मिल रहा है v8.1 ओरियो अपडेट

Huawei Nexus 6P को मिल रहा है v8.1 ओरियो अपडेट
HIGHLIGHTS

इस अपडेट का साइज़ 534MB है. यह अपडेट भारत पहुँच चुका है और जो लोग इस अपडेट के लिए बहुत उत्सुक हैं वो इसे मैन्युअली डाउनलोड कर सकते हैं.

Huawei Nexus 6P दो साल पुराना हो चुका है लेकिन यह लगातार साथ चलता रहता है. अब इस डिवाइस को एंड्राइड 8.1 ओरियो अपडेट मिलना शुरू हो गया है. Pixel 2 फोंस को भी इसी दिन यह अपडेट मिलना शुरू हुआ. 

इस अपडेट का साइज़ 534MB है. यह अपडेट भारत पहुँच चुका है और जो लोग इस अपडेट के लिए बहुत उत्सुक हैं वो इसे मैन्युअली डाउनलोड कर सकते हैं. 

यह 8.1 अपडेट कई फीचर्स लेकर आता है जिसमें मेमोरी ऑप्टीमाइज़ेशन, ऑटोफिल्स के लिए एन्हंसमेंट और ब्लूटूथ डिवाइसेज़ के लिए बैटरी इंडिकेटर शामिल है. यह नए पिक्सल डिवाइसेज़ में विजुअल कोर इमेजिंग चिप भी इनेबल करता है लेकिन ज़ाहिर है यह उपरने फोंस के लिए उपलब्ध नहीं है. 

इस स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्युशन 1440×2560 पिक्सल है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर है और 3GB रैम से लैस है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में f/2.0 एपरचर वाला 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसका रेजोल्युशन 4K है और इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह पहला फुल-मेटल स्मार्टफ़ोन है जो एल्यूमीनियम से बना है.

इसके अलावा हुवावे Nexus 6P स्मार्टफ़ोन में 3450mAh की बैटरी दी गई है. इसमें क्विक चार्ज फ़ीचर के लिए सपोर्ट उपलब्ध है. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo