गूगल ने साल 2015 में अपने दो नए नेक्सस स्मार्टफोंस हुवावे नेक्सस 6P और एलजी नेक्सस 5X को बाज़ार में पेश किया था. काफी समय पहले ही ये दोनों स्मार्टफोंस भारत में भी उपलब्ध हो चुके हैं. अब खबर है कि हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन पर Rs. 20,000 का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. इससे पहले अभी हाल ही में एलजी नेक्सस 5X की कीमत में भी बड़ी कटौती की गई थी.
आपको बता दें कि, अब ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन शानदार एक्सचेंज ऑफर के तहत उपलब्ध है. हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन पर Rs. 500 से लेकर Rs. 20,000 तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. ये ऑफर सिर्फ फ्लिपकार्ट के ऐप पर ही उपलब्ध है.
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए पहले उपभोक्ता को अपने पुराने फोन का मॉडल नंबर और IMEI नंबर डाल कर चेक करना होगा कि उस डिवाइस पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.
जानकारी दे दें कि, हुवावे नेक्सस 6P के 32GB वर्जन को भारतीय बाजार में Rs. 39,990 और 64GB वर्जन को Rs. 43,999 की कीमत के साथ पेश किया गया था. दोनों मॉडल पर फ्लिपकार्ट के इस एक्सचेंज ऑफर के तहत उपलब्ध हैं.
हुवावे नेक्सस 6P के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्युशन 1440×2560 पिक्सल है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर है और 3GB रैम से लैस है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में f/2.0 अपर्चर वाला 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसका रेजोल्युशन 4K है और इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह पहला फुल-मेटल स्मार्टफ़ोन है जो एल्यूमीनियम से बना है इसके अलावा हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन में 3450mAh की बैटरी दी गई है. इसमें क्विक चार्ज फ़ीचर के लिए सपोर्ट उपलब्ध है. इस फ़ीचर के जरिए केवल 10 मिनट के चार्ज में बैटरी 7 घंटे तक चलेगी. हैंडसेट फॉर्स्ट व्हाइट, एल्यूमीनियम और ग्रेफाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.