Huawei 27 मार्च को अपनी Huawei P20 सीरीज़ पेश कर सकती है जिसमें कंपनी का P20 Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जाएगा। पिछली कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिवाइस में तीन रियर कैमरे मौजूद होंगे।
इस डिवाइस का पहला कैमरा 40 मेगापिक्सल के मोनोक्रोम सेंसर के साथ आएगा और साथ ही डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर कैमरा भी मौजूद होगा।
जानिये 5 हजार से 20 हजार तक की कीमत में आने वाले सबसे शानदार स्मार्टफोंस के बारे में
इसके अलावा इस डिवाइस में 6 GB रैम मौजूद हो सकती है और यह एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करेगा।
रिपोर्ट के अनुसार Huawei P20 Pro कैमरे में स्लो मोशन फीचर भी दिया जा सकता है। इस फोन के कैमरे के ज़रिए यूजर्स 720 P पर स्लो मोशन वीडियोज बना पाएँगे ।
फ़ोन के सामने की ओर 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस डिवाइस में 6.1 इंच का की डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1080*2240 पिक्सल होगा। Huawei P20 Pro के साथ ही 27 मार्च को कंपनी Huawei P20 और Huawei P20 Lite स्मार्टफोंस लॉन्च कर सकती है।
हाल ही में एक Quandt के ट्वीट के अनुसार इन डिवाइसेज़ की यूरोपियन कीमत के बारे में पता चला था । Roland Quandt ने एक ट्वीट में बताया कि Huawei P20 में 5.8 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी जो यूरोप में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा और इस डिवाइस की कीमत €679 रहेगी। Huawei P20 Pro डिवाइस में 6.1 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी और इस डिवाइस में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद होगा तथा यूरोप में इस डिवाइस की कीमत €899 रहेगी।
Paytm मॉल पर इन टेलिविज़ंस पर मिल रहे ख़ास ऑफर्स
यूरोप में इन डिवाइसेज़ के ये दो वेरिएन्ट्स ही लॉन्च किए जाएँगे लेकिन दूसरे बाज़ारों में इन डिवाइसेज़ के और वेरिएंट भी मौजूद होंगे जैसे चीन में P20 डिवाइस के और स्टोरेज वेरिएन्ट्स भी उपलब्ध हो सकते हैं।