चाइनीज सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA के मुताबिक हुवावे जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है जिसका मॉडल नंबर NCE-TL10 होगा.
चाइनीज वेबसाइट TENAA से मिली रिपोर्ट की माने तो हुवावे जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. वेबसाइट के मुताबिक इस डिवाइस का मॉडल नंबर NCE-TL10 होगा. इस वेबसाइट पर इस डिवाइस के फीचर्स के बारे में भी बताया गया है.
वेबसाइट के मुताबिक हुवावे NCE-TL10 में 5 इंच HD IPS डिस्प्ले मौजूद होगा जिसका रिजल्यूशन 720 X 1280p होगा. इस फोन में 1.5GHz प्रोसेसर होगा. इस डिवाइस में रैम 3GB और इंटरनल स्टोरेज 16GB रहेगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस डिवाइस में बैटरी 4000mAh है. इस डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट सेसर भी मौजूद होगा जो डिवाइस के बैक पैनल पर मौजूद होगा.
इस डिवाइस में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है जिसके साथ LED फ्लैश मौजूद रहेगा. इसके अलावा इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाईफाई (802.11 b/g/n), ब्ल्यूटूथ 4.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, ग्रेविटी सेंसर, डिस्टेंस सेंसर और लाइट सेसर मौजूद होगा. इस हैंडसेट का साइज 143.2 x 70.4 x 8.1mm है और इस स्मार्टफोन का वजन 145 ग्राम्स है. यह फोन व्हाइट और गोल्ड कलर में उपलब्ध है.