कथित हुवावे मीडिया पैड M3 जल्द ही आयोजित होने वाले IFA 2016 में पेश हो सकता है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी हुवावे अपना एक नया टैबलेट जल्द ही बाजार में पेश करने वाली है. इसका मॉडल नंबर BTV-W09 होगा. इस डिवाइस को FCC से सर्टिफिकेशन भी मिल गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंबर BTV-W09 को मीडियापैड M3 का नाम दिया जा सकता है. उम्मीद है कि कंपनी इसे IFA 2016 के दौरान पेश करे.
अफवाहों के अनुसार, मीडियापैड M3 में 8-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1200×1900 पिक्सल होगा. यह ओक्टा-कोर किरिन 950 प्रोसेसर से लैस होगा. साथ ही इसमें माली-T880 GPU भी मौजूद होगा. इसमें 4GB की रैम भी मौजूद होगी. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मीडियापैड M3 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. इसके साथ ही इस टैबलेट में 4800mAh की बैटरी भी मौजूद हो सकती है.