हुवावे एक नए हॉनर 8 स्मार्टफ़ोन पर कर रहा है काम: लीक
हॉनर 8 में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा और 4GB की रैम मौजूद हो सकती है.
इस महीने की शुरुआत में हॉनर ने चीन में अपना नया फ़ोन V8 पेश किया था. इस फ़ोन में एक 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप और 5.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. अब एक नए लीक से पता चला है कि कंपनी एक छोटे हॉनर 8 स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है. इस लीक के अनुसार, यह नया छोटा हॉनर 8 स्मार्टफ़ोन अगले महीने लॉन्च हो सकता है. GizmoChina, के अनुसार, यह स्मार्टफ़ोन दो वर्जन में पेश होगा, Model 8 FRD-TL10 और FRD-AL00.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
हॉनर 8 स्मार्टफ़ोन बाज़ार में हॉनर 7 की जगह लेगा, जिसे अभी कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था. अफवाहों के अनुसार, इस फ़ोन में किरिन 950 या किरिन 955 प्रोसेसर होगा. इसके साथ ही इस डिवाइस में 5.2-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद होगी. साथ ही यह फ़ोन 4GB की रैम और 3000mAh की बैटरी के साथ आएगा. इसके साथ ही अफवाह है कि हॉनर 8 स्मार्टफ़ोन में V8 की तरह ही कैमरा मौजूद होगा, जिसका मतलब है कि इसमें एक ड्यूल 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मौजूद होगा. पिछले साल हमने हॉनर 6 में एक ड्यूल कैमरा (ड्यूल 8 मेगापिक्सल) सेटअप देखा था.
यह डिवाइस 2.5D ग्लास के साथ आ सकता है, इस फ़ोन में दोनों तरफ ग्लास बैक मौजूद होगी. इसके साथ ही अफवाहों के अनुसार, इस फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग भी मौजूद होगी और यह USB टाइप-C पोर्ट के साथ आएगा. उम्मीद है कि हॉनर 8 एंड्राइड मार्शमैलो पर चलेगा.
इसे भी देखें: यू यूनिकॉर्न स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4GB रैम से लैस
इसे भी देखें: वनप्लस ने भारत में अपना पहला एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर खोला