Huawei Mate 9 को एंड्राइड O के साथ देखा गया गीकबेंच की साइट पर

Huawei Mate 9 को एंड्राइड O के साथ देखा गया गीकबेंच की साइट पर
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफोन पिछले साल नवम्बर 2016 में लॉन्च हुआ था और यह अभी एंड्राइड नूगा पर चलता है.

Huawei Mate 9 को गीकबेंच की साइट पर एंड्राइड ओरियो पर चलते हुए देखा गया है और यह OS अपडेट जल्द ही इस स्मार्टफोन के यूज़र्स को मिल जाएगा. AndroidSoul ने सबसे पहले इस डिवाइस को लेटेस्ट एंड्राइड सॉफ्टवेयर पर चलते देखा गया था, उम्मीद की जा रही है कि इस अपडेट की फाइनल टेस्टिंग जल्दी पूरी हो जाएगी.

Huawei Mate 9 अभी एंड्राइड 7.0 नूगा के साथ अपने इमोशन UI 5.0 पर चलता है. Huawei ने हाल ही में Honor 8 Pro और Honor 6X के लिए एंड्राइड ओरियो अपडेट की घोषणा की थी. एंड्राइड ओरियो डिवाइस के लिए कई नए फीचर्स लेकर आता है, जैसे पिक्चर-इन-पिक्चर मॉड, नोटिफिकेशन डॉट्स, एंड्राइड इंस्टेंट ऐप्स सपोर्ट, लम्बी बैटरी लाइफ और नोटिफिकेशन चैनल आदि. 

Huawei का अगला फ्लैगशिप Mate 10 16 अक्टूबर को एक इवेंट में लॉन्च हो सकता है. हाल ही की एक रिपोर्ट के अनुसार, Mate 10 स्मार्टफोन चार वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है. Huawei Mate 10 Lite इसका एक वेरिएंट हो सकता है. कुछ अफवाहों के अनुसार, यह क्वैड कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इस डिवाइस के फ्रंट और रियर पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. 

एक और लीक के अनुसार, Mate 10 और Mate 10 pro में 18:9 की यूनीविसियम डिस्प्ले मौजूद होगी. Pro वेरिएंट में बढ़ी बेज़ेल-लेस डिस्प्ले ऑफर करने के लिए इसमें से होम बटन गायब हो सकता है. उम्मीद की जा रही है कि यह 90 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 4,200 mAh की बैटरी के साथ आएगा. 

दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी के लेटेस्ट किरिन 970 SoC के साथ आएँगें. कंपनी अपने प्रोसेसर की AI क्षमताओं के लिए वादा करती है कि यह पिछले फोंस की तुलना में ज़्यादा तेज़ी और ऑफलाइन डाटा प्रोसेस करता है. प्रोसेसर की बदौलत, Mate 10 स्मार्टफोन तेज़ी से 1.2Gbps तक डाटा ट्रांसफर कर सकता है और यह फोन डुअल-सिम 4G सपोर्ट करेगा. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo