हुवावे मेट 9 के स्पेक्स हुए लीक, बेंचमार्क ऐप पर आया नज़र

हुवावे मेट 9 के स्पेक्स हुए लीक, बेंचमार्क ऐप पर आया नज़र
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में 5.9-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल है. हालाँकि माना ये भी जा रहा है कि यह स्क्रीन साइज़ गलत निकले.

ऐसी ख़बरें है कि हुवावे मेट 9 स्मार्टफ़ोन सितम्बर में IFA के दौरान पेश हो सकता है. इसके लिए कंपनी एक इवेंट का आयोजन भी कर रही है. हालाँकि कुछ ख़बरों के अनुसार तो IFA इवेंट में मेट 9 पेश नहीं होगा. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी इसे इस इवेंट में पेश करेगी.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

अब GFX Bench पर एक नया हुवावे स्मार्टफ़ोन नज़र आया है. उम्मीद कि जा रही है कि यह हुवावे मेट 9 स्मार्टफोन हो सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.9-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल है. हालाँकि माना ये भी जा रहा है कि यह स्क्रीन साइज़ गलत निकले. इस लिस्टिंग के अनुसार, इसमें एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर और माली-T880 GPU मौजूद है. बता दें की, हुवावे P9 सीरीज किरिन 955 चिप से लैस थे, जिसका सीरियल नंबर Hi3650 है. 
 
इसके साथ ही इस लीक में सामने आया है कि, इस फ़ोन में 4GB की रैम, 64GB की इंटरनल स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. इससे पहले सामने आये एक लीक के अनुसार, इसमें 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद होना था. हुवावे 1 सितम्बर को बर्लिन में एक प्रेस इवेंट का आयोजन कर रही है और उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी एक नया स्मार्टफ़ोन पेश करे.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 एक्सक्लूसिव तौर पर मिलेगा अमेज़न पर

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016), ऑन5 (2016) TENAA पर आया नज़र

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo