Huawei Mate 9 और Mate 9 Pro को EMUI 8.0 अपडेट के साथ मिल रहा है ओरियो अपडेट
यह हुवावे के एंड्राइड कस्टमाइज़ेशन का लेटेस्ट वर्जन है जो एंड्राइड 8.0 ओरियो पर आधारित है.
वादे के अनुसार, Huawei Mate 9 और Mate 9 Pro (पोर्श डिज़ाइन मॉडल भी) के लिए EMUI 8.0 उपलब्ध हो चुका है. यह हुवावे के एंड्राइड कस्टमाइज़ेशन का लेटेस्ट वर्जन है जो एंड्राइड 8.0 ओरियो पर आधारित है.
पिछले साल इसी समय एंड्राइड 7.0 नूगा पर आधारित EMUI 5.0 पेश किया गया था.
यह नया वर्जन कई AI फीचर्स लेकर आता है जो कि नए Mate 10 में शामिल हैं. जिसमें वोइस कमांड्स के साथ डिजिटल असिस्टेंट, ट्रांसलेशन और अन्य फीचर्स शामिल हैं. डेस्कटॉप मॉड और कॉल्ड प्रोजेक्शन भी इस अपडेट का एक हिस्सा हैं.
अगर आपको इस अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप हुवावे के HiCare ऐप का इस्तेमाल करके अपडेट के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. ऐसा लग रहा है कि यह अपडेट चीन में जारी कर दिया गया है इसलिए अन्य क्षेत्रों में यूज़र्स को इस अपडेट के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा.
Huawei P10 और Honor V9 के लिए उपलब्ध EMUI 8.0 अपडेट वर्तमान में बीटा में उपलब्ध है.