हुवावे मेट 8 स्मार्टफ़ोन तीन वैरियंट में पेश हो सकता है. खास बात है कि यह तीनों वर्जन अलग-अलग स्क्रीन साइज में लॉन्च होंगे.
मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे इनदिनों अपने नए स्मार्टफ़ोन मेट 8 पर काम कर रही है. इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कई जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी है और अब इससे जुडी एक नई जानकारी सामने आई है. साथ ही उम्मीद है कि यह स्मार्टफ़ोन 26 नवंबर को लॉन्च हो सकता है.
दरअसल जानकारी मिली है कि हुवावे मेट 8 स्मार्टफ़ोन तीन वैरियंट में पेश हो सकता है. खास बात है कि यह तीनों वर्जन अलग-अलग स्क्रीन साइज में लॉन्च होंगे. एक मॉडल में 6.2-इंच की डिसप्ले, दूसरे में 6-इंच की डिसप्ले और तीसरे मॉडल में 5.5-इंच या 5.7-इंच की डिसप्ले हो सकता है.
इससे पहले मिली कई जानकारियों के अनुसार हुवावे मेट 8 में मेटल यूनीबॉडी होगी. जानकरी के अनुसार, हुवावे मेट 8 के 3GB रैम मॉडल की कीमत 520 डॉलर (लगभग Rs. 33,500) और 4GB रैम मॉडल की कीमत 610 डॉलर (लगभग Rs. 40,000) हो सकती है. हुवावे मेट 8 में मेटल की यूनीबॉडी का उपयोग किया गया है. इस फ़ोन को मेट 7 का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है.
इससे पहले लीक हुई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन में 6-इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद होने की उम्मीद है जिसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल हो सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में हुवावे के किरीन 950 एसओसी चिपसेट और ओक्टाकोर प्रोसेसर (2.4GHz कोर्टेक्स-A72 कोर और 2.0GHz कोर्टेक्स -53 कोर) होने की उम्मीद है. इसमें 3GB और 4GB की रैम भी हो सकती है. इस स्मार्टफ़ोन में 32GB और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है.
इसके अलावा इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई उपलब्ध होंगे. साथ ही उम्मीद है कि यह फोन 4G LTE सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है.